समस्तीपुर: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, बेकाबू होते कोरोना के आंकड़ो के बीच जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. अब यहां स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की दर 86.88 फीसदी पंहुच गई है.
बरती जा रही लापरवाही
वहीं, इस राहत के बीच संक्रमण को लेकर लोगों मे लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता जिले के लिए खतरे की घंटी बन गई है. सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 48 नए मामलों की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3642 हो गया. यही नही इससे अब तक जिले में 19 मरीजों की भी जान जा चुकी है.
मरीजों की हो रही रिकवरी
बेकाबू कोरोना के इन आंकड़ो के बीच राहत की बात यह है कि जिले में इससे ठीक होने का प्रतिशत 86.88 पर पंहुच गया है. जिला प्रशासन के आंकड़ो के अनुसार यहां अब तक 3140 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है. बहरहाल बेकाबू संक्रमण के बीच स्वस्थ्य होने की दर में तेजी से इजाफा हो रहा है. बता दें कि वर्तमान में जिले के करीब 316 मरीज होम आइसोलेशन पर हैं.