समस्तीपुर: जिले में कई दिनों का रुका मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कार्य अब शुरू होने जा रहा है. इसकी तारीख भी तय कर ली गई है. जानकारी के अनुसार आने वाले 11 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार इसका शिलान्यास करने वाले हैं. शिलान्यास की खबर से गांव में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
रूका काम शुरु होने की तैयारी में
जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर, सरायरंजन प्रखंड के नारघोघी मठ के करीब बनने वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को लेकर जिले के लोगो मे खासा उत्साह है. हो भी क्यों न, बेहतर स्वास्थ्य को लेकर पटना और दरभंगा दौड़ लगाने वालों को यह अस्पताल भविष्य में राहत देगी. वैसे इस अस्पताल के निर्माण को लेकर इसके राह में कई अड़चनें भी आई, लेकिन देर सवेर सभी समस्याओं को दूर कर लिया गया.
होंगे सपने पूरे
अस्पताल को लेकर नारघोघी मठ की प्रबंध समिति और स्थानीय नागरिकों के प्रयास से लगभग 22 एकड़ मठ की जमीन कॉलेज निर्माण के लिए निशुल्क उपलब्ध करायी गयी. वहीं इस जमीन के मिलने के बाद राज्य कैबिनेट ने इसको लेकर 591 करोड़ की योजना को स्वीकृति भी दे दी. सबकुछ अच्छा रहा तो अगले महीने के 11 तारीख को इसका विधिवत रुप से शिलान्यास के साथ ही काम शुरू हो जायेगा. इसके अस्पताल के साथ ही जिले के हर लोगों का सपना भी पूरा होगा.
मिलेगा सबको रोजगार
जहां लोगों को स्वास्थय के लिए बड़े शहर भागना पड़ता है. इस अस्पताल के बन जाने इससे लोगों को राहत मिलेगी. ग्रामीणों ने कहा कि इससे जहां हमें स्वास्थय सुविधा मिलेगी, वहीं रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. हालांकि इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को लेकर सरायरंजन विधानसभा के वर्तमान विधायक और विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी और जिला सांसद नित्यानंद राय की भूमिका अहम रही है.