ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जन आकांक्षा रैली को लेकर झोकी पूरी ताकत, लाखों की भीड़ जुटने का दावा

कांग्रेस स्वतंत्र रूप से बिहार में 28 साल बाद विशाल रैली कर रही है. कांग्रेस के कई दिग्गज इस रैली में लाखों की भीड़ जुटने का दावा कर रहे है.

कांग्रेस नेता का बयान
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 5:25 PM IST

समस्तीपुर: बिहार में कांग्रेस स्वतंत्र रूप से 28 साल बाद विशाल रैली करने जा रही है. इस जन आकांक्षा रैली को लेकर अपनी पूरी ताकत झोक दी है. कांग्रेस के कई दिग्गज इस रैली में लाखों की भीड़ जुटने का दावा कर रहो हैं. कांग्रेस इस रैली कर पूरे उत्तर भारत के जनाधार को एकजुट करना चाहेगी.

कांग्रेस का यह रैली देश की राजनीति में भी कई मायने में खास है. बीजेपी के खिसाफ जो महागठबंधन बन रहा है. उसका केंद्र और शुरुआत बिहार से ही हुई थी. कांग्रेस इस रैली से पूरी विपक्षी एकता का भी संदेश देना चाहेगी. हालांकि यह रैली पूरी तरह से अकेले कांग्रेस ही आयोजन कर रही है.

कांग्रेस और सीपीआई नेता का बयान.
undefined

सीपीआई नहीं है भीड़ में शामिल
सीपीआई नेता अवधेश सिंह इस रैली को लेकर कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन तो जरूर बनाना है. लेकिन इस रैली भीड़ का हिस्सा नही बनेंगे. जन आकांक्षा रैली में हमारी पार्टी का पूरी तरह से मानसिक समर्थन रहेगा.

समस्तीपुर: बिहार में कांग्रेस स्वतंत्र रूप से 28 साल बाद विशाल रैली करने जा रही है. इस जन आकांक्षा रैली को लेकर अपनी पूरी ताकत झोक दी है. कांग्रेस के कई दिग्गज इस रैली में लाखों की भीड़ जुटने का दावा कर रहो हैं. कांग्रेस इस रैली कर पूरे उत्तर भारत के जनाधार को एकजुट करना चाहेगी.

कांग्रेस का यह रैली देश की राजनीति में भी कई मायने में खास है. बीजेपी के खिसाफ जो महागठबंधन बन रहा है. उसका केंद्र और शुरुआत बिहार से ही हुई थी. कांग्रेस इस रैली से पूरी विपक्षी एकता का भी संदेश देना चाहेगी. हालांकि यह रैली पूरी तरह से अकेले कांग्रेस ही आयोजन कर रही है.

कांग्रेस और सीपीआई नेता का बयान.
undefined

सीपीआई नहीं है भीड़ में शामिल
सीपीआई नेता अवधेश सिंह इस रैली को लेकर कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन तो जरूर बनाना है. लेकिन इस रैली भीड़ का हिस्सा नही बनेंगे. जन आकांक्षा रैली में हमारी पार्टी का पूरी तरह से मानसिक समर्थन रहेगा.

Intro:केंद्र के खिलाफ कांग्रेस के जन आकांक्षा रैली को लेकर जिले में कांग्रेसियों ने पूरी ताकत झोंकी । दावे इस रैली में जिले के 50 हजार से अधिक लोग पटना में शामिल होंगे । वंही अन्य सहयोगी दलों के भी हजारो की हुजूम इस जिले से जन आकांक्षा रैली को मजबूती देगा । वैसे धरातल पर दावों की सच्चाई कुछ अलग ही बंया कर रहा ।


Body:प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व या फिर पार्टी के अन्य दिगज्ज , बीते कई सप्ताह से जिले में जन आकांक्षा रैली में अपनी मजबूत सहभागिता को लेकर इस सर्दी के मौसम में भी पसीने बहा रहे । जिले के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेस अभियान चला कर अपने कार्यकर्ताओं को जुटाने में जुटी है । यही नही एक वक्त कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इस जिले में पार्टी के कई दिगज्ज इस कोशिश में जुटे है की , जन आकांक्षा रैली में हजारो की भीड़ गांधी मैदान का हिस्सा बने । प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष व जिले के रोसड़ा विधानसभा के विधायक डॉ अशोक कुमार समेत जिले में बहाल कई कांग्रेस के पर्यवेक्षक इस रैली में जिले की दमदार भूमिका को लेकर जन संपर्क में जुटे है । वैसे अगर इस जन आकांक्षा रैली की बात की जाये तो , जिले के पार्टी अध्यक्ष ने यह दावा किया है की । कांग्रेस के इस रैली में जिले से लगभग 50 हजार लोग शामिल होंगे । यही नही अन्य सहयोगी दलों के हजारो लोग भी जिले से कांग्रेस के हाथ को मजबूती देंगे ।

बाईट - अब्बू तमीम , जिला अध्यक्ष , कांग्रेस ।

वीओ - वैसे इस जिले में भी इस रैली का असर दिख रहा । जिले के लगभग सभी मुख्य चौक चौराहों को होर्डिंग व बैनर से पाट दिया गया है । कोशिश लोकसभा चुनाव से पहले इस रैली के जरिये जिले के कांग्रेसी ने पूरा दमखम दिखाना शुरू कर दिया है । वैसे इस रैली में जिले के अन्य विरोधी दलों के शामिल होने पर उनके सहयोगी ने दूसरे अंदाज में बंया कर रहे । उन्हें मोदी सरकार के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन तो जरूर बनाना है । लेकिन इस रैली में वे इस भीड़ का हिस्सा नही बनेंगे । लेकिन उनका मोदी सरकार के खिलाफ इस जन आकांक्षा रैली में मानसिक समर्थन होगा ।

बाईट - अवधेश सिंह ,जिला सचिव , सीपीआई ( एम)


Conclusion:वैसे जिला कांग्रेसी के दावों की हकीकत तो रैली के दिन दिखेगा । वैसे यैसी रैलियों में भीड़ कोई दल विशेष का नही उसका अपना अलग अंकगणित होता है । वैसे बिहार के सियासत में पिछड़े कांग्रेस के इस रैली में आखिर यह जिला कितना दम दिखा पाता है यह तो 3 तारीख को छिपा नही रहेगा ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.