समस्तीपुर: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई. रोसरा में 6 लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, प्रशासन ने सभी को होटल डबल ट्री के आइसोलेशन सेंटर मे शिफ्ट कर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
6 नए मामले की पुष्टि
बता दें कि जिले के रोसड़ा में एक साथ 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे अनुमंडल क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इनमें तीन रोसड़ा के ढ़ट्ठा गांव और तीन मरीज हसनपुर प्रखंड के बतसपुर के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये सभी एक साथ कोलकता से गांव आए थे. वर्तमान में अनुमंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती थे. सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीएम शशांक शुभंकर ने इसकी पुष्टि की.
डबल ट्री होटल आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट
वहीं, रिपोर्ट मिलते ही सभी को समस्तीपुर के डबल ट्री होटल स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के दोनों रास्ते को भी बंद कर सैनिटाइज कराया जा रहा है. पूरे इलाके को कंन्टेंमेंट एरिया घोषित कर प्रशासनिक चहलकदमी बढ़ा दी गयी है. जानकारी के अनुसार दरभंगा के बिरौल निवासी पॉजिटीव मरीज भी इन लोगों के साथ कोलकता से रोसड़ा तक आया था. उसी के संपर्क में आने से इन सभी का पॉजिटिव होना बताया जा रहा है.