पटनाः बिहार के कई जिलों में बाढ़ (Flood In Bihar) जैसे हालात हैं. पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पटना, सीतामढ़ी, समस्तीपुर सहित कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज समस्तीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण के बाद मोहिउद्दीन नगर का निरीक्षण किया. समस्तीपुर के टाउन हॉल आपदा राहत केंद्र, जेटीए कॉलेज मोहिउद्दीन नगर आपदा राहत केंद्र और आईटीआई मोहिउद्दीन नगर पशु राहत शिविर का भी जायजा लिया. इस दौरान सीएम नीतीश ने पीड़ितों से भी बातचीत की. उन्होंने मौके पर मौजूद अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार से बाहर का जो पानी नदियों से आ रहा है वो कम हुआ है इस वजह से जलस्तर घटने लगा है. जल्द ही हालात समान्य होंगे. सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर हर संभव मदद पहुंचा रही है.
इसे भी पढे़ं-CM नीतीश कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित कटिहार और पूर्णिया का हवाई सर्वेक्षण
इधर बलुआही में सीएम नीतीश ने बाढ़ राहत केंद्रों का जायजा लिया है. वे बाढ़ पीड़ितों के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे. बाढ़ पीड़ितों के लिए जिले में बनाए गए राहत शिविरों का भी मुख्यमंत्री जायजा लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को खुद सुन रहे थे. सीएम के साथ कई अधिकारी और सुरक्षा के जवान भी मौजूद थे.
इसे भी पढे़ं- गंगा के जलस्तर में गिरावट, लेकिन अभी भी उफान पर हैं बिहार की कई नदियां
हालात को देखते हुए सीएम तत्काल राहत शिविरों की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया है, जिससे लोगों को असुविधा न हो. वहीं, मुख्यमंत्री ने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
बाढ़ इलाकों के सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सूबे के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और आपदा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया सहित कई इलाकों का जायजा ले चुके हैं. वे कई बार कह चुके हैं कि सरकारी खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है.
इसे भी पढ़ें- पूर्णिया: शहरी इलाकों में घुसा सौरा नदी का पानी, राहत सामग्री नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश
मुख्यमंत्री ने हाल ही में पटना से सटे कई जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सड़क मार्ग से जायजा लिया था. बता दें कि इस साल बिहार के 26 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. राहत की बात करें तो गंगा के जलस्तर में कमी तो हुई है, लेकिन उत्तरी बिहार की कई नदियां उफान पर हैं.