समस्तीपुर: शनिवार को जिले के सिविल सर्जन सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां अस्पताल की कुव्यवस्था देख खासे नाराज हुए. अचानक निरीक्षण करने पहुंचे सिविल सर्जन को वहां ज्यादातर डॉक्टर और कर्मचारी नदारद मिले.
नहीं मिले डॉक्टर और कर्मचारी
सदर अस्पताल में जिले भर के मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. ओपीडी में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक डॉक्टरों का आना और मरीजों को देखना तय है. लेकिन, पटना से मिल रही लगातार शिकायत के बाद सिविल सर्जन ने 9:30 बजे सुबह ओपीडी विभाग का औचक निरीक्षण किया. जहां मरीजों की लंबी कतारें और डॉक्टर के इंतजार में बैठे मरीज दिखे.
खुद की मरीजों की जांच
डॉक्टरों के सभी चेंबर खाली और कर्मचारी नदारद देख सिविल सर्जन सियाराम मिश्रा खुद ही डिप्टी सुपरिटेंडेंट के चेंबर में बैठकर मरीज को देखने लगे. साथ ही लेट-लतीफ आने वाले डॉक्टरों पर आधे दिन का वेतन काटते हुए कार्रवाई करने की बात कही.
औचक निरीक्षण से मची अफरा-तफरी
निरीक्षण की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल के अनुपस्थित डॉक्टरों व कर्मियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सिविल सर्जन ने मौके पर पहुंचते ही सभी रजिस्टर जब्त कर लिए, ताकि कोई छेड़छाड़ न हो सके.