समस्तीपुर: समस्तीपुर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. रुझान आने से जहां बीजेपी खेमे में खुशी है वहीं, महागठबंधन के दल मायूस नजर आ रहे हैं. दरअसल, रुझान के मुताबिक एनडीए के प्रत्याशी प्रिंस राज काफी वोटों से आगे चल रहे हैं.
प्रत्याशी प्रिंस राज की बढ़त से जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में खासी खुशी देखने को मिल रही है. जीत की घोषणा से पहले ही रुझान देखकर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटनी शुरू कर दी है. जीत से पहले ही जीत का जश्न मनाया जाने लगा है.
कार्यकर्ताओं में उत्साह
लोजपा खेमे में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. कार्यकर्ता अभी से ही एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते नजर आ रहे हैं. तरह-तरह के पकवान और जलेबी का इंतजाम किया गया है. कार्यकर्ताओं को पूरा भरोसा है कि जीत एनडीए की ही होगी. बता दें कि इस सीट को लेकर एनडीए और महागठबंधन समेत कुल 8 उम्मीदवारों ने लड़ाई लड़ी थी.