समस्तीपुर: जिले में जिला मोटर व्यसायी संघ ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए परिवहन मंत्री का पुतला दहन किया. बता दें कि यह प्रदर्शन बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की तरफ से ट्रक व्यवसाय को सुचारू रुप से चलाने के लिए किया गया. यह प्रदर्शन जिला मोटर व्यसायी संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया.
राज्य सरकार ने दी अनुमति
व्यवसाई संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ट्रक व्यवसाय को सुचारू रुप से चलाने की मांग करती है. 20 नंवबर को राज्य सरकार के आदेश पर पटना से उत्तर बिहार की तरफ आने वाली लोड ट्रक को दीघा पुल के रास्ते खोल दिया गया था. वहीं, उत्तर बिहार से पटना की तरफ जाने के लिए खाली ट्रक का परिचालन गांधी सेतु से करने की अनुमति दी गई थी.
'पूरे राज्य का चक्का जाम किया जाएगा'
सरकार के इस आदेश का ट्रक मालिक एक तरफ जहां खुशी मना रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ बयान दिया. जिसमें उन्होंने पुल पर ट्रकों के परिचालन को प्रतिबंधित करने की मांग की. सांसद के इस रवैये के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पुतला दहन किया गया. वहीं, संघ सचिव संजीव कुमार सुमन ने सांसद के बयान पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अगर फिर से ट्रक परिचालन दोनों पुल पर प्रतिबंधित किया गया तो पूरे राज्य का चक्का जाम किया जाएगा. साथ ही उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.