समस्तीपुर: इंडो-चाइना बॉर्डर पर शहीद जिले के अमन कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पहुंचा है. मोदीनगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव में भारी संख्या में लोगों का हुजूम शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ा है. इस दौरान 'भारत माता की जय' और 'अमन सिंह अमर रहें' के नारों से पूरा गांव गूंज उठा.
भारी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए शहीद अमन कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं. लोगों की आंखे नम हैं लेकिन, साथ ही साथ देश के लिए अमन कुमार की शहादत वे गर्व भी महसूस कर रहे हैं. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एक साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि शहीद जवान अमन कुमार की शादी एक साल पहले 15 मार्च 2019 को बाढ़ प्रखंड के राणाबीघा गांव की मीनू कुमारी के साथ हुई थी. जवान की शहादत की खबर मिलते ही पूरे राणाबीघा गांव में मातम का माहौल है.
अमन के पिता को बेटे की शहादत पर गर्व
अमन के पिताजी ने बताया कि उनका बेटा इसी फरवरी में घर आया था. फिर वो जुलाई में घर आने वाला था. वो उनसे कहकर गया था कि जुलाई में आयेगा तो उन्हें साथ ले जायेगा और मिलिट्री हॉस्पिटल में उनका इलाज करायेगा. लेकिन अब अमन कभी नहीं आयेगा. देश की सीमाओं की रक्षा करते हुये वो हमेशा के लिये दूर चला गया है. शहीद अमन के पिता ने भावुक होकर कहा कि मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. उसने देश की रक्षा करते हुये अपनी जान दी है. वो हमेशा हम सभी के दिलों और यादों में रहेगा.
सरकार से जवाबी कार्रवाई की मांग
वीर सपूत अमन कुमार सिंह समस्तीपुर के मोहद्दीनगर प्रखंड के सुल्तानपुर के रहने वाले थे. वो 16 बिहार रेजिमेंट में तैनात थे. एक तरफ जहां लोगों को अमन की शहादत पर गर्व है तो वहीं चीन के खिलाफ लोगों में आक्रोश भी है. सभी भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि चीन के इस धोखे का जवाब भारत सरकार दे और अमन की शहादत का बदला ले.
चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प
चीन के साथ यह हिंसक झड़प लद्दाख की गलवान वैली में हुई है. यह वही गलवन वैली है जहां 1962 की जंग में 33 भारतीयों की जान गई थी. भारतीय सेना ने स्वीकार किया है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए हिंसक संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों की मौत हुई है.