समस्तीपुर: राजद के बेरोजगारी हटाओ यात्रा से ज्यादा इसके लिए बना हाईटेक रथ विरोधी दलों के निशाने पर रहा है. जदयू तो बकायदा इस रथ के जरिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घेरती रही है. ऐसे सियासी सवालों के बीच जब यह रथ जिले के पटोरी पहुंचा. तो तेजस्वी यादव के साथ-साथ यह भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा.
तेजस्वी यादव को सुनने के लिए जु़ी भारी भीड़
पटोरी में बेरोजगारी के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सुनने जहां भारी भीड़ जुटी. जनसभा में शामिल को भीड़ देखते हुए वहां भी सुरक्षा व्यवस्था बेहतर किया गया. वहीं, इस दौरान पार्टी का बेरोजगारी हटाओ यात्रा रथ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. बहुत से लोग इसी रथ के पास खड़े होकर इसे निहारते दिखे.
लोगों के बीच दिखी काफी उत्सुकता
बेरोजगारी के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटोरी में पहुंचे थे. जहां नेता प्रतिपक्ष के स्वागत में लगे बड़े बड़े तोरणद्वार में यह रथ कई जगहों पर फंस गया. रथ के मुख्य स्टेज पर पंहुचने से पहले तेजस्वी यादव इसके हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिये रथ के छत पर पंहुचे. उसको लेकर भी यहां लोगों के बीच काफी उत्सुकता दिखी.