समस्तीपुर: बुधवार को शिवाजी नगर प्रखंड कार्यालय में कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार और कृषि समन्वयक रंजीत कुमार कार्यालय आने के दौरान घायल हो गए. गाय घाट के पास बाइक में ट्रैक्टर से ठोकर लगने से दोनों जख्मी हो गये.
ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी और कृषि समन्वयक बाइक से ही अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे गंभीर रूप से दोनों जख्मी हो गए.
अनुमंडल अस्पताल रेफर
ग्रामीणों की मदद से स्थानीय क्लीनिक में दोनों का उपचार किया गया. जिसके बाद गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार की कमर में फ्रैक्चर और कृषि समन्वयक के पैर में फ्रैक्चर है