समस्तीपुरः सरायरंजन विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल माना जा रहा जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी यहां से एनडीए की ओर से जेडीयू के उम्मीदवार हैं. वह इस बार जीतते हैं तो जीत की हैट्रिक लगाएंगे. इस सीट पर शनिवार यानी तीसरे चरण में वोटिंग हो रही है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए विजय चौधरी ने कहा, 'चुनाव विकास के ही मुद्दे पर होनी चाहिए. 'कुछ लोग विकास के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में विकास हुआ है.'
'सरकार की प्राथमिता में रहे हैं युवा'
युवा और रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'युवा हमेशा से केंद्र में रहे हैं. सरकार की प्राथमिकता भी युवा ही थे. युवाओं के लिए सरकार ने कई योजानएं चलाई. किसी भी समाज, प्रदेश या देश का भविष्य युवा ही हैं.
सीएम नीतीश कुमार के आखिरी चुनाव वाले सवाल पर चौधरी ने कहा, 'उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. मैं उनके साथ चुनाव में भी घूमता रहा हूं. वह सभी चुनावों की अंतिम सभा में बोलते रहे हैं कि अंत भला तो सब भला.'
10 नवंबर को वोटों की गिनती
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के तिसरे और आखिरी चरण में 78 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इससे पहले दूसरे चरण में 94 सीटों और पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव हो चुका है. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.