समस्तीपुरः बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूती देने के लिए हर जिले में जेडीयू का सांगठनिक चुनाव कराया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के 19 प्रखंड अध्यक्ष और सभी दस राज्य परिषद सदस्यों का चुनाव कराया गया.
पिछली दो बार से जिलाध्यक्ष
शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक प्रत्याशी अश्वमेघ देवी ने पर्चा दाखिल किया था. जिससे जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजय यादव और चुनाव पर्यवेक्षक नर्मदेश्वर सिंह ने शनिवार को उनके नाम की विधिवत घोषणा कर दी. अश्वमेघ देवी पहले भी कल्याणपुर से विधायक और उजियारपुर लोकसभा से सांसद रह चुकी हैं. पिछले दो टर्म से वही जिलाध्यक्ष हैं. जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा से पहले पूरे जिले के जेडीयू पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक की गई थी.
कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक रामबालक सिंह, दुर्गेश राय, जिला महासचिव प्रो. तकी अख्तर, देवनाथ सिंह, दिलीप साह, धर्मदेव सिंह कुशवाहा समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.