समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में समाहरणालय के समक्ष आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के सामने दरभंगा-पटना मार्ग को जाम कर दिया. इससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. जाम की सूचना पर सदर डीएसपी और नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर आशा कार्यकर्ताओं को जबरन सड़क खाली कराने लगे. इससे आशा कार्यकर्ता उग्र हो गईं.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News : 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन, सड़क जाम
समस्तीपुर में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: अपनी मांगों को लेकर जिले भर की आशा कार्यकर्ता एकजुट होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अधिकारियों के द्वारा सुधि नहीं लिए जाने पर आक्रोशित आशा कार्यकर्ता एकजुट होकर समाहरणालय के सामने जमकर प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित आशा कार्यकर्ता रानी कुमारी ने बताया कि महिला पुलिस के बदले पुरुष पुलिसकर्मी महिला आशा कार्यकर्ताओं को जबरन सड़क पर से हटाने का प्रयास रहे हैं. आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है. तब तक उनका सड़क पर प्रदर्शन चलता रहेगा.
"12 जुलाई से हमारा आंदोलन चल रहा है. पुलिस हमलोगों को धमकी दे रही है. एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं है. सारे पुरुष पुलिसकर्मी हमलोगों को जबरन हटा रही है. सरकार समान काम के बदले समान वेतन मान व मानदेय में बढ़ोतरी नहीं करती है तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. "-रानी कुमारी, आक्रोशित आशा कार्यकर्ता
समस्तीपुर में सड़क जाम : वहीं सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. जाम नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं से अपील की गई. बाद में महिला पुलिस एवं महिला थानाध्यक्ष को बुलाया गया. आशा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर सड़क से हटाते हुए ट्रैफिक को सुचारू किया गया.
क्या है मामला: दरअसल आशा कार्यकर्ता समान काम के बदले समान वेतन मान व मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर पिछले 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को जिला समाहरणालय के मुख्य गेट पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. आशा कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की.