ETV Bharat / state

समस्तीपुर: NH-28 पर फ्लाई ओवर निर्माण को मिली स्वीकृति

समस्तीपुर स्थित मुजफ्फरपुर-बरौनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुसरीघरारी, ताजपुर एवं दलसिंहसराय में फ्लाई ओवर निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. अब जल्द ही लोगों को जाम से निजात मिलेगा.

बनेगा फ्लाईओवर
बनेगा फ्लाईओवर
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 8:33 PM IST

समस्तीपुर: समस्तीपुर स्थित मुजफ्फरपुर-बरौनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुसरीघरारी, ताजपुर एवं दलसिंहसराय में फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. इससे लोगों में हर्ष है. बताते चलें कि आये दिनों इन चौराहों पर लगने वाले लंबे जाम से लोगों को हर रोज काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. वहीं अत्यंत भीड़ के कारण इन चौराहों पर सड़क दुर्टघनाएं भी अधिक होती थी. इन चौराहों पर अक्सर सड़क जाम की भी समस्या रहती थी. उक्त चौराहे पर फ्लाई ओवर के निर्माण से सभी समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बिहार एग्जीबिशन का शुभारंभ, बोले उद्योग मंत्री- 'मेक इन बिहार' को देना है बढ़ावा

दिसंबर 2021 तक कार्य होगा पूरा
बता दें कि मुसरीघरारी, ताजपुर एवं दलसिंहसराय में फ्लाईओवर के निर्माण की स्वीकृति मिली है. ये फ्लाई ओवर लगभग आधे किमी के होंगे. इन तीनों फ्लाईओवर के निर्माण पर 130 करोड़ की लागत आएगी. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य मार्च 2021 के प्रथम सप्ताह में शुरू किया जाएगा तथा दिसंबर 2021 इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

क्षेत्र के लोगों में हर्ष
इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रो. अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स इस कार्य के प्रमुख होंगे. क्षेत्र के लोगों ने फ्लाईओवर के निर्माण की स्वीकृति दिलाने के लिए अपने सांसद सह केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को साधुवाद दिया है.

समस्तीपुर: समस्तीपुर स्थित मुजफ्फरपुर-बरौनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुसरीघरारी, ताजपुर एवं दलसिंहसराय में फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. इससे लोगों में हर्ष है. बताते चलें कि आये दिनों इन चौराहों पर लगने वाले लंबे जाम से लोगों को हर रोज काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. वहीं अत्यंत भीड़ के कारण इन चौराहों पर सड़क दुर्टघनाएं भी अधिक होती थी. इन चौराहों पर अक्सर सड़क जाम की भी समस्या रहती थी. उक्त चौराहे पर फ्लाई ओवर के निर्माण से सभी समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बिहार एग्जीबिशन का शुभारंभ, बोले उद्योग मंत्री- 'मेक इन बिहार' को देना है बढ़ावा

दिसंबर 2021 तक कार्य होगा पूरा
बता दें कि मुसरीघरारी, ताजपुर एवं दलसिंहसराय में फ्लाईओवर के निर्माण की स्वीकृति मिली है. ये फ्लाई ओवर लगभग आधे किमी के होंगे. इन तीनों फ्लाईओवर के निर्माण पर 130 करोड़ की लागत आएगी. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य मार्च 2021 के प्रथम सप्ताह में शुरू किया जाएगा तथा दिसंबर 2021 इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

क्षेत्र के लोगों में हर्ष
इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रो. अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स इस कार्य के प्रमुख होंगे. क्षेत्र के लोगों ने फ्लाईओवर के निर्माण की स्वीकृति दिलाने के लिए अपने सांसद सह केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को साधुवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.