समस्तीपुरः जिले में दबंगों के सार्वजनिक कुएं पर कब्जा करके घर बनाने का मामला सामने आया है. जिससे परेशान होकर ग्रामीण न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. मामला हसनपुर प्रखंड अंतर्गत बेलोन गांव का है.
घर बनाने का काम शुरू
ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन हरियाली और जल संचय को लेकर बंद पड़े तालाबों के जीर्णोद्धार का काम किया जाना है. जिसको लेकर आवेदन दिया गया था. तभी गांव के रामविलास यादव उर्फ जोखन यादव ने जबरन कुएं में मिट्टी भरकर घर बनाने का काम शुरू कर दिया. लोगों ने बताया कि परेशान होकर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर मंत्री तक से पत्राचार कर न्याय की गुहार लगाई. लेकिन स्थानीय प्रशासन से लेकर अधिकारियों तक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
200 साल पुराना है कुआं
ग्रामीणों ने बताया कि यह सार्वजनिक कुआं करीब 200 साल पुराना है. हम लोगों ने इसके जीर्णोद्धार के लिए मुखिया से मांग की थी. सरकार की जल संचय योजना के तहत अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन शिकायत के बावजूद भी लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है.
जल संकट को लेकर सरकार की योजना
उनका आरोप है कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से दबंगों ने कुएं पर कब्जा किया है. गौरतलब है कि जल संकट को लेकर सरकार बड़े पैमाने पर बंद पड़े कुएं और तालाबों का जीर्णोद्धार कराने की योजना चला रही है.
प्रवासी मजदूरों को रोजगार
बता दें कि सरकार जल जीवन हरियाली और जल संचय योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का काम भी कर रही है. सरकार की इस योजना के अंतर्गत सभी जिलों में जोर-शोर से काम चल रहा है.