ETV Bharat / state

यूक्रेन से लौटे अंशु ने सुनाई आंखों देखी- 'हर पल धमाके.. बंकरों में गुजरी रात, फिर ऐसे पहुंचे रोमानिया' - etv bharat bihar news

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे समस्तीपुर के अंशू रोमानिया बार्डर के रास्ते भारत लौट आए हैं. अंशू ने ईटीवी भारत को तबाही के मंजर की आंखों देखी (story of the war) बताई है. हर पल धमाकों के बीच कैसे कटती थी लोगों की जिंदगी, देखें रिपोर्ट...

यूक्रेन से लौटा छात्र
यूक्रेन से लौटा छात्र
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 11:07 PM IST

समस्तीपुरः भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा (Indian Government Operation Ganga) के तहत युद्ध में फंसे छात्रों को यूक्रेन (Russia Ukraine War) से लगातार वापस लाया जा रहा है. अब तक हजारों छात्र वतन वापसी कर चुके हैं. गुरुवार को भी देश सहित बिहार के भी दर्जनों छात्र बिहार लौटे. समस्तीपुर के भी कई छात्र (Anshu of Samastipur returned from Ukraine) घर लौटे. घर लौटे छात्रों ने यूक्रेन के हालात बताते हुए सिहर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी की जंग : जानें बार्डर पर वे कौन हैं जो भूखों को दे रहे हैं जिंदगी

यूक्रेन के तेरनोपिल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे अंशु कुमार ने बताया कि वहां के हालत कुछ दिनों के भीतर ही काफी बदल गए. जहां शांति थी, वहां तबाही का मंजर पसर गया. वहां का माहौल काफी डरावना हो गया था. हर पल यूक्रेन के किसी न किसी हिस्से में मिसाइल और बम दागे जा रहे जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी छात्रा शिवांगी से सुशील मोदी ने वीडियो कॉल पर की बात, परिवार वालों से बोले- धैर्य रखें

हर बदलते वक्त के साथ एक नई एडवाइजरी जारी की जाती थी. रातें बंकरों में कटती थी. इन आपात परिस्थितयों और डर के माहौल के बीच वो रोमानिया बॉर्डर पहुंचे. फिर वहां से विमान से वतन लौट सके. घर पहुंचकर अपने परिवार के साथ वो काफी खुश हैं. अंशु ने वतन वापसी के लिए सरकार को धन्यवाद कहा है. अंशु समस्तीपुर के सोनबरसा चौक के रहने वाले हैं.

इसके बाद यूक्रेन के निवासियों जो उनके साथी थे, उनका जिक्र करते हुए कहा कि वे अपने वतन के लिए हर पल जंग लड़ रहे हैं. वहां के सैकड़ों नागरिकों की मौत हो चुकी है. कई परिवार बेसहारा हो चुके हैं. हर तरफ तबाही का मंजर पसरा है. आम नागरिक भी जंग में कूद रहे हैं. रूसी सैनिकों से पेट्रोल बम और हथियार उठाकर लोहा ले रहे हैं.

बता दें कि गुरुवार शाम तक यूक्रेन से 36 में 14 छात्रों को भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के द्वारा वतन वापसी कराई है. जो छात्र अब भी वहां फंसे हैं, उनसे जिला प्रशासन लगातार संपर्क कर रहा है. जिला कोषांग आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार भवन दिल्ली व विदेश मंत्रालय आपस में जानकारियां इकट्ठा कर छात्रों को वापस लाने की कोशिश में जुटा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


समस्तीपुरः भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा (Indian Government Operation Ganga) के तहत युद्ध में फंसे छात्रों को यूक्रेन (Russia Ukraine War) से लगातार वापस लाया जा रहा है. अब तक हजारों छात्र वतन वापसी कर चुके हैं. गुरुवार को भी देश सहित बिहार के भी दर्जनों छात्र बिहार लौटे. समस्तीपुर के भी कई छात्र (Anshu of Samastipur returned from Ukraine) घर लौटे. घर लौटे छात्रों ने यूक्रेन के हालात बताते हुए सिहर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी की जंग : जानें बार्डर पर वे कौन हैं जो भूखों को दे रहे हैं जिंदगी

यूक्रेन के तेरनोपिल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे अंशु कुमार ने बताया कि वहां के हालत कुछ दिनों के भीतर ही काफी बदल गए. जहां शांति थी, वहां तबाही का मंजर पसर गया. वहां का माहौल काफी डरावना हो गया था. हर पल यूक्रेन के किसी न किसी हिस्से में मिसाइल और बम दागे जा रहे जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी छात्रा शिवांगी से सुशील मोदी ने वीडियो कॉल पर की बात, परिवार वालों से बोले- धैर्य रखें

हर बदलते वक्त के साथ एक नई एडवाइजरी जारी की जाती थी. रातें बंकरों में कटती थी. इन आपात परिस्थितयों और डर के माहौल के बीच वो रोमानिया बॉर्डर पहुंचे. फिर वहां से विमान से वतन लौट सके. घर पहुंचकर अपने परिवार के साथ वो काफी खुश हैं. अंशु ने वतन वापसी के लिए सरकार को धन्यवाद कहा है. अंशु समस्तीपुर के सोनबरसा चौक के रहने वाले हैं.

इसके बाद यूक्रेन के निवासियों जो उनके साथी थे, उनका जिक्र करते हुए कहा कि वे अपने वतन के लिए हर पल जंग लड़ रहे हैं. वहां के सैकड़ों नागरिकों की मौत हो चुकी है. कई परिवार बेसहारा हो चुके हैं. हर तरफ तबाही का मंजर पसरा है. आम नागरिक भी जंग में कूद रहे हैं. रूसी सैनिकों से पेट्रोल बम और हथियार उठाकर लोहा ले रहे हैं.

बता दें कि गुरुवार शाम तक यूक्रेन से 36 में 14 छात्रों को भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के द्वारा वतन वापसी कराई है. जो छात्र अब भी वहां फंसे हैं, उनसे जिला प्रशासन लगातार संपर्क कर रहा है. जिला कोषांग आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार भवन दिल्ली व विदेश मंत्रालय आपस में जानकारियां इकट्ठा कर छात्रों को वापस लाने की कोशिश में जुटा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.