ETV Bharat / state

पूसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 21 दिनों के लिए शैक्षणिक कार्य बंद, छात्र की मौत पर बवाल के बाद फैसला - Pusa Agricultural University Student Dies In Road Accident

समस्तीपुर के पूसा स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद हंगामा (Pusa Agricultural University Student Dies In Road Accident) हो गया. उग्र छात्रों ने करीब 6 घंटे तक कैंपस में तोड़फोड़ की. इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस मामले के बाद प्रशासन ने 21 दिनों के लिए शैक्षणिक कार्य पर रोक लगा दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Pusa Agriculture University
पूसा एग्रीकल्चर यूनिवर्ससिटी
author img

By

Published : May 23, 2022, 2:20 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा में स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Dr Rajendra Prasad Central Agricultural University Pusa) के एक छात्र की शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय में हंगामा कर दिया. हंगामा इस कदर बढ़ गया की विश्वविद्यालय परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया. उग्र छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. अब इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी शैक्षणिक गतिविधि पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें-बिहार में पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के बाद बवाल, आक्रोशितों ने की जमकर तोड़फोड़

छात्र की मौत के बाद बवाल: छात्र के मौत के बाद हुए बवाल में भारी नुकसान हुआ है. इस उपद्रव में करीब तीन करोड़ की क्षति का आंकलन किया गया है. घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 21 दिनों के लिए सभी शैक्षणिक कार्य पर रोक लगा दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच को लेकर विवि प्रशासन ने छह सदस्यीय कमिटी का गठन किया है. विश्वविद्यालय के तीनों कैंपस होस्टल को खाली कराया जा रहा है.

21 दिनों के लिए शैक्षणिक गतिविधि बंद: शनिवार की देर रात करीब छह घण्टे से ज्यादा रनभूमि में तब्दील डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय में अब सन्नाटा पसरा है. कई जगहों पर आगलगी और तोड़फोड़ के निशान अभी भी दिख रहा है. इस हालात के बाद विवि प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से 21 दिनों के लिए यहां शैक्षणिक कार्य पर रोक लगा दिया है. वहीं विश्वविद्यालय के होस्टल को भी खाली कराया जा रहा है.

तीन करोड़ की संपत्ति के नुकसान का आरोप: विश्वविद्यालय प्रशासन की माने तो, यूनिवर्सिटी कैंपस, अस्पताल और कुलपति आवास में हुए तोड़फोड़ और आगजनी में करीब तीन करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छह सदस्यीय कमिटी का गठन किया है. इस कमिटी में विभिन्न संकायों के पांच डीन और कुलसचिव को शामिल किया गया है. फिलहाल पुलिस विश्वविद्यालय कैंपस में कैम्प कर रही है. पूरे मामले को लेकर उपद्रवी चेहरे की पहचान शुरू हुई है. जांच में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ जहां कार्यवाही की जाएगी, वहीं, दोषी छात्र को रेस्टीकेट भी किया जाएगा.

क्या है पूरा मामला: डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में बीती रात एक छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने रविवार को जमकर बवाल काटा. विश्वविद्यालय कैंपस काफी देर तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा. गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल को कैंपस में तैनात किया गया. इस घटना में करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ती के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा में स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Dr Rajendra Prasad Central Agricultural University Pusa) के एक छात्र की शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय में हंगामा कर दिया. हंगामा इस कदर बढ़ गया की विश्वविद्यालय परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया. उग्र छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. अब इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी शैक्षणिक गतिविधि पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें-बिहार में पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के बाद बवाल, आक्रोशितों ने की जमकर तोड़फोड़

छात्र की मौत के बाद बवाल: छात्र के मौत के बाद हुए बवाल में भारी नुकसान हुआ है. इस उपद्रव में करीब तीन करोड़ की क्षति का आंकलन किया गया है. घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 21 दिनों के लिए सभी शैक्षणिक कार्य पर रोक लगा दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच को लेकर विवि प्रशासन ने छह सदस्यीय कमिटी का गठन किया है. विश्वविद्यालय के तीनों कैंपस होस्टल को खाली कराया जा रहा है.

21 दिनों के लिए शैक्षणिक गतिविधि बंद: शनिवार की देर रात करीब छह घण्टे से ज्यादा रनभूमि में तब्दील डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय में अब सन्नाटा पसरा है. कई जगहों पर आगलगी और तोड़फोड़ के निशान अभी भी दिख रहा है. इस हालात के बाद विवि प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से 21 दिनों के लिए यहां शैक्षणिक कार्य पर रोक लगा दिया है. वहीं विश्वविद्यालय के होस्टल को भी खाली कराया जा रहा है.

तीन करोड़ की संपत्ति के नुकसान का आरोप: विश्वविद्यालय प्रशासन की माने तो, यूनिवर्सिटी कैंपस, अस्पताल और कुलपति आवास में हुए तोड़फोड़ और आगजनी में करीब तीन करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छह सदस्यीय कमिटी का गठन किया है. इस कमिटी में विभिन्न संकायों के पांच डीन और कुलसचिव को शामिल किया गया है. फिलहाल पुलिस विश्वविद्यालय कैंपस में कैम्प कर रही है. पूरे मामले को लेकर उपद्रवी चेहरे की पहचान शुरू हुई है. जांच में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ जहां कार्यवाही की जाएगी, वहीं, दोषी छात्र को रेस्टीकेट भी किया जाएगा.

क्या है पूरा मामला: डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में बीती रात एक छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने रविवार को जमकर बवाल काटा. विश्वविद्यालय कैंपस काफी देर तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा. गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल को कैंपस में तैनात किया गया. इस घटना में करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ती के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.