समस्तीपुर: अयोध्या से अक्षत कलश के समस्तीपुर पहुंचते ही जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गूंजने लगा. इस दौरान अक्षत कलश लेकर आए साधु संतों का जोरदार स्वागत किया. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पटना वासियों को पीले चावल से न्यौता दिया जाएगा.
अक्षत कलश वितरण का कार्यक्रम शुरू: मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या से आए कलश से अक्षत निकालकर आरएसएस, बीएचपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वितरण शुरु किया. राम जन्मभूमि से आए अक्षत को राम जानकी मंदिर में पूजन के लिए रखा गया है. फिर वहां से शोभायात्रा निकालकर सभी पंचायत में अक्षत कलश वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया है.
राम जानकी मंदिर पहुंचा कलश: दरअसल, आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थान पर भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन है. इसको लेकर पूरे देश में अक्षत कलश का वितरण किया जा रहा. इसी चरण में समस्तीपुर के श्री राम जानकी मंदिर में पूजन के बाद शोभा यात्रा निकालकर सभी पंचायत में अक्षत का वितरण शुरू किया जा रहा है. इस अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम को लेकर आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद पूरी तरह से तत्पर दिख रहे है. संघ ने जानकारी देते हुए कहा कि
"500 वर्षों के लंबे संघर्षों के बाद अयोध्या में भगवान राम विराजमान होने जा रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में 15 जनवरी तक अयोध्या से आए अक्षत का वितरण सभी परिवार में किया जाएगा." - अनुप, विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता
22 जनवरी को दीप जलाने की अपील: वहीं उनसे 22 जनवरी को भगवान रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के विराजमान होने पर दीप जलाकर दीपावली मनाने की अपील की जाएगी. इस मौके पर आरएसएस, बीएचपी और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल हुए है.
बीजेपी चला रही आंदोलन: गौरतलब हो कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद बीजेपी जिले में एक बड़े अभियान के तहत हजारों लोगों को अयोध्या रामलला दर्शन को ले जाएगी. बहरहाल लोकसभा चुनाव से पहले रामलाल के जरिए बीजेपी जिले में एक बड़े अभियान के तहत बड़ी संख्या मे लोगों को गोलबंद करने मे जुट गई है.
इसे भी पढ़े- अयोध्या से पूजित अक्षत कलश पटना पहुंचा, लोगों को पीला चावल देकर किया गया आमंत्रित