समस्तीपुर: समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. मृतक गोलू (पिता राजकुमार मंडल) की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. बाइक पर सवार धीरज (पिता चिलमिल महतो) ने बताया कि सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया था. बाइक सवार धीरज का एक पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया. इलाज रोसड़ा स्थित अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें- कैमूर: टक्कर मारकर कार पर पलटा ट्रक, पति-पत्नी और बेटे की मौत, 8 साल की बेटी गंभीर
भीड़ ने पुलिस को भी खदेड़ा
हसनपुर, रोसड़ा थाना के समीप लगभग 5 घंटे तक सड़क जाम रहा. भीड़ उग्र हो गयी और पुलिस को खदेड़ दिया. मामला गंभीर होते देख हसनपुर एसआई आरपी राय वहां से निकलने की कोशिश करने लगे लेकिन भीड़ ने उनके साथ भी हाथापाई की. मृतक के परिजन शव को अपने कब्जे में लेकर घर ले गए. घटना की जानकारी रोसड़ा थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.
यह भी पढ़ें- सारण: अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को कुचला
मामले को कराया गया शांत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के कारण शव को बीच सड़क पर देर तक रखा गया. प्रतिनिधि एवं हसनपुर एसआई आरपी राय के बार-बार फोन करने के बाद भी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. थानाध्यक्ष की निष्क्रियता के कारण सभी लोग उग्र होकर सड़क जाम करने पर उतारू हो गए. रोसड़ा थाना अध्यक्ष के घटनास्थल पर पहुंचने के साथ सभी मामले को शांत कर दिया गया.
कई घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव
मृतक के परिजन भिरहा पूरब पंचायत वार्ड नंबर 12 से लाश को पुलिस ने कब्जे में लिया. मृतक के पिता ने बताया कि गोलू अपने बहन के घर जा रहा था. भरवाड़ा सरहचिया पुल के निकट ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. बता दें कि दो थाने के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण कई घंटे तक युवक का शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. घटना पर पहुंची पुलिस को खदेड़ा भी दिया.
यह भी पढ़ें- पटनाः अनियंत्रित ट्रक पहले पंचर दुकान को रौंदा, फिर 40 फीट गड्ढे में पलटा