समस्तीपुर(उजियारपुर): बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन जारी है. समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 134 से मंगलवार को कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने वालों में बीजेपी उम्मीदवार शील कुमार राय, अपना फैसला पार्टी के विनोद राय, राष्ट्रवादी जनता पार्टी के उपेंद्र पोद्दार और लोक शक्ति पार्टी लोकतांत्रिक के दिलीप कुमार सहनी का नाम शामिल है.
बीजेपी प्रत्याशी शील कुमार राय के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर से बीजेपी सांसद नित्यानन्द राय भी मौजूद रहे. इस दौरान नित्यानन्द राय ने कहा कि 2020 में 220 यही एनडीए का नारा है और हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं. समस्तीपुर जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर नित्यानंद राय ने एनडीए उम्मीदवारों की जीत का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास के मुद्दे पर ही यह चुनाव हो रहा है.
तेज हुआ नामांकन
बता दें बिहार चुनाव के लिए दूसरे चरण और तीसरे चरण का नामांकन जारी है. दूसरे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. इसको लेकर सभी प्रत्याशी पर्चा दाखिल करने में लगे हैं. पटना साहिब सीट के लिए भी कल दिन बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने नॉमिनेशन कर दिया है. साथ ही इस चुनाव एनडीए की जीत का नारा लगा दिया है.