समस्तीपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस एक मामले को सुलझा नहीं पाती है कि तब तक अपराधी दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डालते हैं. ताजा मामला चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर का है. जहां दिनदहाड़े निजी फाइनेंस कार्यालय में कुछ अज्ञात लुटेरों ने कर्मियों को बंधक बनाकर हथियार के बल पर 17 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
बैंक से 17 लाख रुपये की लूट
जानकारी के मुताबिक भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी जैसे ही कार्यालय खोल कर अंदर घुसे, तभी कुछ लोग कार्यालय के अंदर घुस गए. कर्मियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद लूटपाट करना शुरू कर दिया. जब तक कर्मी कुछ समझ पाते तब तक लुटेरे कार्यालय में रखे 17 लाख रुपये और कर्मियों का मोबाइल लेकर फरार हो गए. वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी.
'जल्द होगी लुटेरों की गिरफ्तारी'
सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने कहा कि वे अपने दल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए हैं. डीएसपी के अनुसार कार्यालय कर्मी का मामला संदिग्ध लग रहा है. उनका बताना है कि जो भी लुटेरे घटना में शामिल हैं. वह जल्द ही गिरफ्तार हो जाएंगे. डीएसपी ने कहा कि लेकिन इस घटना से कार्यालय कर्मी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. उन्होंने कहा कि बीते 4 महीने से कार्यालय का सीसीटीवी खराब है. लेकिन किसी भी कर्मी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. साथ ही कहा कि इतनी बड़ी राशि कार्यालय में रखकर पुलिस को सूचना भी नहीं दी गई. जिससे इतनी बड़ी वारदात सामने आई है.