सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa Crime News) में दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी हो गयी. जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल (Youth Shot By Friend In Saharsa) हो गया. घटना बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव की है. घायल युवक को उसके परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: छपरा में अमेजन ऑफिस से 12 लाख की लूट, बदमाशों ने कैशियर को मारी गोली
दो दोस्त के बीच हुआ था विवाद: जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव में दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते-देखते मामला बहसबाजी मे मारपीट तक पहुंच गया. ऐसे में एक युवक ने पिस्टल निकालकर दूसरे पर गोली चला दी. गोली जाकर सीधे युवक के पैर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय सागर कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने किसान को तीन गोली मारी, मौके पर मौत
पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी: इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनको थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. घायल युवक के परिजनों ने तीन नामजद सहित दो अज्ञात के विरुद्ध बिहरा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जिसमें मुख्य आरोपी अमरजीत मुखिया को बनाया गया है. इस घटना के संबंध में बिहरा थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि आपसी विवाद में एक युवक को गोली लगी है.