ETV Bharat / state

ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहा था युवक, बदमाशों ने मार दी गोली - Youth shot in Land Dispute

सहरसा में पुराने जमीन विवाद में दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमीन विवाद में युवक को मारी गोली
जमीन विवाद में युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:27 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 7:55 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में (Crime in Saharsa) जमीन विवाद (Land Dispute) में आधा दर्जन अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवक को इलाज के लिए एक प्राइवेट नर्सिंग होम (Private Nursing Home) में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में दहेज के लिए गर्भवती की हत्या, मायके वालों के आने से पहले शव किया गायब

दरअसल, जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के काशनगर ओपी से सटे सीमावर्ती क्षेत्र सुखासनी गांव के नजदीक दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के अरतवारा ओपी के खावन दियरा निवासी दुलो शर्मा का पैतीस वर्षीय पुत्र विवेक शर्मा अमृतसर जाने के लिए सहरसा स्टेशन पर गरीब रथ ट्रेन पकड़ने अपने बहनोई व भतीजे के साथ बाइक से जा रहा था.

तीनों जैसे ही सुखासनी गांव स्थित पुलिया के नजदीक पहुंचे, पीछे से ओवर टेक कर रहे दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पीछे बैठे विवेक शर्मा को करीब चार गोली मार दी. गोली उसकी गर्दन पर लगी. खून से लथपथ विवेक जमीन पर लुढ़क गया. विवेक को मृत समझकर अपराधी वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- कोसी तटबंध के बाढ़ पीड़ितों ने सड़क किया जाम, शीघ्र राहत मुहैया कराने की कर रहे थे मांग

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा काशनगर ओपी पुलिस को दी गयी. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया लेकिन उसकी स्थिति नाज़ुक देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक के परिजनों ने शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.

परिजनों ने घटना को लेकर बताया कि कई वर्ष पूर्व गांव में साढ़े तेरह कट्ठा जमीन भागलपुर जिले के नगरपारा गांव निवासी गोस्वामी परिवार से खरीदा गया था. करोती गांव निवासी चंदन गोस्वामी व रमेश गोस्वामी को यह नागवार गुजरा. इसका बदला लेने के लिए उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- क्या अब तक थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा ही हैं? आखिर क्यों नहीं बदला जा रहा नाम...

'घटना की सूचना मिली है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जख्मी युवक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.' : जेपी चौधरी, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर, उदाकिशुनगंज

ये भी पढ़ें- तीन थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव, एक पर शुरू हुई विभागीय कार्रवाई

ये भी पढ़ें- केंदीय कारा बनेगा सहरसा जेल, जिलाधिकारी ने कारा मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में (Crime in Saharsa) जमीन विवाद (Land Dispute) में आधा दर्जन अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवक को इलाज के लिए एक प्राइवेट नर्सिंग होम (Private Nursing Home) में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में दहेज के लिए गर्भवती की हत्या, मायके वालों के आने से पहले शव किया गायब

दरअसल, जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के काशनगर ओपी से सटे सीमावर्ती क्षेत्र सुखासनी गांव के नजदीक दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के अरतवारा ओपी के खावन दियरा निवासी दुलो शर्मा का पैतीस वर्षीय पुत्र विवेक शर्मा अमृतसर जाने के लिए सहरसा स्टेशन पर गरीब रथ ट्रेन पकड़ने अपने बहनोई व भतीजे के साथ बाइक से जा रहा था.

तीनों जैसे ही सुखासनी गांव स्थित पुलिया के नजदीक पहुंचे, पीछे से ओवर टेक कर रहे दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पीछे बैठे विवेक शर्मा को करीब चार गोली मार दी. गोली उसकी गर्दन पर लगी. खून से लथपथ विवेक जमीन पर लुढ़क गया. विवेक को मृत समझकर अपराधी वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- कोसी तटबंध के बाढ़ पीड़ितों ने सड़क किया जाम, शीघ्र राहत मुहैया कराने की कर रहे थे मांग

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा काशनगर ओपी पुलिस को दी गयी. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया लेकिन उसकी स्थिति नाज़ुक देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक के परिजनों ने शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.

परिजनों ने घटना को लेकर बताया कि कई वर्ष पूर्व गांव में साढ़े तेरह कट्ठा जमीन भागलपुर जिले के नगरपारा गांव निवासी गोस्वामी परिवार से खरीदा गया था. करोती गांव निवासी चंदन गोस्वामी व रमेश गोस्वामी को यह नागवार गुजरा. इसका बदला लेने के लिए उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- क्या अब तक थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा ही हैं? आखिर क्यों नहीं बदला जा रहा नाम...

'घटना की सूचना मिली है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जख्मी युवक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.' : जेपी चौधरी, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर, उदाकिशुनगंज

ये भी पढ़ें- तीन थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव, एक पर शुरू हुई विभागीय कार्रवाई

ये भी पढ़ें- केंदीय कारा बनेगा सहरसा जेल, जिलाधिकारी ने कारा मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव

Last Updated : Sep 24, 2021, 7:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.