सहरसा: जिले के जमीन विवाद में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में अपराधियों ने जमीन के विवाद में ट्रैक्टर से खेत जोत रहे एक युवक को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः सहरसा के त्रिमूर्ति चौक पर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, जमकर हुई पत्थरबाजी
दरअसल, पूरा मामला सलखुआ थाना क्षेत्र के चानन गांव का है. मृतक भूमि बीन का 35 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बताया जा रहा है. सुमित की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.
एक आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस छाबनीन में जुट गई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
'चानन में जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. इसमें एक युवक की मौत भी हुई है. पुलिस शिकायत दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है.' - इम्तियाज अहमद, एसडीपीओ, सिमरी बख्तियारपुर