ETV Bharat / state

सहरसा में बाबा रघुनी हॉल्ट पर युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया NH 107 जाम - Raghuni Halt in Saharsa

सहरसा में पुनीत नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं, मामले की छानबीन में सहरसा पुलिस जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा बाबा रघुनी हॉल्ट पर एक युवक की गोली मारकर हत्या
सहरसा बाबा रघुनी हॉल्ट पर एक युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 2:18 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा (Crime In Saharsa) में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सिमरी बख्तियारपुर थाना (Simri Bakhtiyarpur police station) क्षेत्र के महखड़ के एक युवक को गोली मार दी. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने इसको लेकर सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा जाने वाले एनएच 107 को जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें: बाढ़ में बदमाश बेलगाम..अलग अलग जगहों पर चली गोली..एक की मौत, NTPC का गार्ड जख्मी

पैसे के लेन देन का मामला: जानकारी के मुताबिक महखड़ के निवासी शिवजी यादव के पुत्र पुनीत यादव के साथ घटना घटी हैं. पुनीत के भाई बेचन यादव का कहना है कि कुछ दिन पहले पुनीत और उसके दोस्त दोनों ने मिलकर कर एक मोटरसाइकिल बेची थी. उसके दोस्त ने पुनीत को बेची गई मोटरसाइकिल की तय रकम में से आधी देने आया था लेकिन पुनीत ने मना कर दिया और कहा कि पूरे पैसे एक ही बार देना.

पुनीत को 6 गोली मारी: पुनीत को शनिवार को करीब रात 10 बजे दोस्त का फोन आया और घर से निकला. फिर सुबह खबर आया कि पुनीत की गोली मारकर हत्या (Puneet shot dead in saharsa) कर दी गई है. पुनीत को करीब 6 गोली मारी गई है.

पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग: वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्से का माहौल बना हुआ है और हुसैनचक चौक पर एनएच-107 जाम कर (NH-107 is blocked at Hussainchak Chowk) दिया. वहीं सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: ये हो क्या रहा है.. बिहार में जज के आदेशपाल की गोली मारकर हत्या.. कोर्ट परिसर में भून डाला

सहरसा: बिहार के सहरसा (Crime In Saharsa) में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सिमरी बख्तियारपुर थाना (Simri Bakhtiyarpur police station) क्षेत्र के महखड़ के एक युवक को गोली मार दी. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने इसको लेकर सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा जाने वाले एनएच 107 को जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें: बाढ़ में बदमाश बेलगाम..अलग अलग जगहों पर चली गोली..एक की मौत, NTPC का गार्ड जख्मी

पैसे के लेन देन का मामला: जानकारी के मुताबिक महखड़ के निवासी शिवजी यादव के पुत्र पुनीत यादव के साथ घटना घटी हैं. पुनीत के भाई बेचन यादव का कहना है कि कुछ दिन पहले पुनीत और उसके दोस्त दोनों ने मिलकर कर एक मोटरसाइकिल बेची थी. उसके दोस्त ने पुनीत को बेची गई मोटरसाइकिल की तय रकम में से आधी देने आया था लेकिन पुनीत ने मना कर दिया और कहा कि पूरे पैसे एक ही बार देना.

पुनीत को 6 गोली मारी: पुनीत को शनिवार को करीब रात 10 बजे दोस्त का फोन आया और घर से निकला. फिर सुबह खबर आया कि पुनीत की गोली मारकर हत्या (Puneet shot dead in saharsa) कर दी गई है. पुनीत को करीब 6 गोली मारी गई है.

पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग: वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्से का माहौल बना हुआ है और हुसैनचक चौक पर एनएच-107 जाम कर (NH-107 is blocked at Hussainchak Chowk) दिया. वहीं सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: ये हो क्या रहा है.. बिहार में जज के आदेशपाल की गोली मारकर हत्या.. कोर्ट परिसर में भून डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.