सहरसा: बिहार (Bihar) के सहरसा (Saharsa) जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र में तिलावे नदी (Tilawe River) में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस (Police) को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. देर शाम को गोताखोरों की मदद से महिला के शव को पानी से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें:गया में डूबने से 2 लोगों की मौत, आहर में पैर फिसलने के कारण हादसा
मृतक महिला की पहचान सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के दक्षिणी टोला वार्ड नंबर 14 निवासी किरण देवी के रुप में की गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला तिलावे नदी में स्नान करने के लिये गयी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. जिससे गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी.
इस घटना के संबंध में सोनबरसा राज थानाध्यक्ष सुनिल कुमार भगत ने बताया कि सोनबरसा राज दक्षिण टोला वार्ड संख्या 14 निवासी बलराम मलाकार की 26 वर्षीय पत्नी किरण देवी ढोढ़ी के निकट तिलावे नदी में कपड़ा धोने और स्नान करने के लिये गयी थी. उसी क्रम में गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना करीब दिन के दो बजे की है.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय गोताखोर की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को शाम में नदी से निकाला गया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दी जायेगी. बता दें कि अचानक हुई इस घटना से जहां इलाका में सनसनी फैल गयी है, वहीं परिवार में भी मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां