सहरसा: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग शुरू हो गयी है. इस चरण में सहरसा के कहरा प्रखंड (Kahra Block) के सभी 12 पंचायतों में विभिन्न बूथों पर मतदान जारी है. सभी पदों के लिए कहरा प्रखंड में कुल 1144 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें से 611 महिलाएं है. वहीं, बूथ नंबर-19 पर ईवीएम में आयी खराबी के चलते आधा घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. हालांकि महिलाओं की आस्था के महापर्व जिउतिया के दिन मतदान होने से महिला मतदाता और उम्मीदवार निराश हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए आज मतदान, संवेदनशील बूथों पर पुलिस की कड़ी निगरानी
बता दें कि कहरा प्रखण्ड स्थित बूथ नंबर-19 पर ईवीएम खराब होने से लगभग आधा घंटा मतदान प्रभावित रहा. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये सुबह से ही इंतजार कर रहे थे. मौके पर मौजूद जिला परिषद प्रत्याशी के प्रतिनिधि रमन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ईवीएम में बैटरी नहीं रहने के कारण ईवीएम कार्य नही कर रहा है. जिससे मतदान कार्य प्रभावित है. जोनल मजिस्ट्रेट के आने के बाद ईवीएम ठीक कराया गया. जिसके बाद मतदान शुरू हो सका.
दूसरे चरण में आज हो रहे मतदान के लिए सभी तैयारियां मंगलवार को ही पूरी कर ली गयी थी. सुबह से प्रखंड क्षेत्र के सभी 12 पंचायतों में मतदान हो रहा है. महिलाएं जिउतिया पर्व के चलते दो दिनों का उपवास रखने के साथ ही मतदान के लिए कतार में लग रही हैं. निर्जला व्रत के कारण मतदान प्रतिशत पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. हालांकि इसके लिए बूथों पर कोई विशेष इंतजाम नहीं किया गया है. कई जगहों पर टेंट की व्यवस्था की गयी है.
बता दें कि मिथिला को पर्व और त्योहार की भूमि कहा जाता है. यहां मनाए जाने वाले जिउतिया पर्व का खास महत्व है. यह पर्व माता अपने संतानों की लंबी उम्र के लिए करती हैं. इस बार जिउतिया महापर्व मंगलवार से शुरू होकर शाम में समाप्त होगा. इस दौरान महिलाएं 36 घंटे का निर्जला निराहार रहकर अपने संतानों की लंबी उम्र व सुरक्षित जीवन की प्रार्थना करेगी है. प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए 1144 उम्मीदवार में से 611 महिला उम्मीदवार हैं. लेकिन महिलाओं की आस्था के महापर्व के दिन मतदान होने से महिला मतदाताओं और उम्मीदवारों में निराशा है. हालांकि ग्रामीणों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह भी है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: वोटिंग और काउंटिंग के दिन क्षेत्र में 'माननीयों' के भ्रमण पर रोक
वहीं, दिवारी पंचायत के कलस्टर मतदान केंद्र पर मौजूद कलस्टर मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने बताया कि मतदान जारी है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं व कर्मियों के लिए सभी व्यवस्था की गयी है.