ETV Bharat / state

चार घंटे पानी और दो घंटे पैदल यात्रा कर DM साहिबा ने की मतदान करने की अपील - Voting awareness

मतदाताओं में लोकतंत्र के महत्व को बताने के लिये कोशी दियारा में घंटो पैदल यात्रा कर अधिकारी लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं.

Voting awareness by dm of Saharsa
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 9:37 PM IST

सहरसा: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. जिले में डीएम और आरक्षी अधीक्षक इन दिनो उप विकास आयुक्त के साथ कोशी तटबंध के इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं. पदयात्रा कर सभी लोगों से मतदान करने की अपील के साथ-साथ ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी भी दे रहे हैं.

मतदाताओं में लोकतंत्र के महत्व को बताने के लिये कोशी दियारा में घंटो पैदल यात्रा कर अधिकारी लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. जिले की पहली महिला डीएम श्रीमती डॉ. शैलजा शर्मा और एसपी राकेश कुमार ने जागरुकता अभियान का मोर्चा संभालते हुए लोगों को जागरुक किया.

जागरूकता करती जिले के अधिकारी

नाव से पहुंची गांव
बता दें कि डीएम शैलजा शर्मा पहली ऐसी डीएम हैं, जिन्होंने चार घंटे नाव का सफर और दो घंटे पैदल यात्रा कर लोगों के बीच वोट के महत्व को बताने का काम जिले में किया है. अब तक के लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटरों के बीच नेताओं के पहुंचने से पहले जिले के तीनों आलाधिकारी चुनाव आयोग के इस अभियान को सफल बनाने में लग गए हैं.

क्या बोली डीएम साहिबा

  • जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता को लेकर ये इलाका दुरस्त है.
  • इसलिए नाव से ही हम लोगों को आना पड़ेगा.
  • ईवीएम मशीन भी नाव से भेजी जाएंगी.
  • यहां 23 अप्रैल को मतदान है.
  • सभी लोग अपना अपना वोटर आईडी कार्ड देख लें.
  • इस बार बूथों पर पानी, शौचालय और व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी.
  • उस दिन महिलाएं ज्यादा निकल कर मतदान करने आये, ताकि वोट का प्रतिशत बढ़े.

सहरसा: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. जिले में डीएम और आरक्षी अधीक्षक इन दिनो उप विकास आयुक्त के साथ कोशी तटबंध के इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं. पदयात्रा कर सभी लोगों से मतदान करने की अपील के साथ-साथ ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी भी दे रहे हैं.

मतदाताओं में लोकतंत्र के महत्व को बताने के लिये कोशी दियारा में घंटो पैदल यात्रा कर अधिकारी लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. जिले की पहली महिला डीएम श्रीमती डॉ. शैलजा शर्मा और एसपी राकेश कुमार ने जागरुकता अभियान का मोर्चा संभालते हुए लोगों को जागरुक किया.

जागरूकता करती जिले के अधिकारी

नाव से पहुंची गांव
बता दें कि डीएम शैलजा शर्मा पहली ऐसी डीएम हैं, जिन्होंने चार घंटे नाव का सफर और दो घंटे पैदल यात्रा कर लोगों के बीच वोट के महत्व को बताने का काम जिले में किया है. अब तक के लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटरों के बीच नेताओं के पहुंचने से पहले जिले के तीनों आलाधिकारी चुनाव आयोग के इस अभियान को सफल बनाने में लग गए हैं.

क्या बोली डीएम साहिबा

  • जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता को लेकर ये इलाका दुरस्त है.
  • इसलिए नाव से ही हम लोगों को आना पड़ेगा.
  • ईवीएम मशीन भी नाव से भेजी जाएंगी.
  • यहां 23 अप्रैल को मतदान है.
  • सभी लोग अपना अपना वोटर आईडी कार्ड देख लें.
  • इस बार बूथों पर पानी, शौचालय और व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी.
  • उस दिन महिलाएं ज्यादा निकल कर मतदान करने आये, ताकि वोट का प्रतिशत बढ़े.
Intro:सहरसा..लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता को लेकर इन दिनों जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक इन दिनों जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक के साथ उप विकाश आयुक्त कोशी तटबंध के अंदर दियारा इलाके में कर रहे है पद यात्रा।


Body:दरअसल पद यात्रा कर वीवी पैट के द्वारा मतदान की जानकारी भी दी जा रही है।मतदाताओं में लोकतंत्र के महत्व को बताने के लिये कोशी दियारा में घंटो पैदल यात्रा कर रही है,पहली महिला डी.एम श्रीमती डॉ. शैलजा शर्मा और एस.पी राकेश कुमार।यह पहली महिला जिलाधिकारी है जो चार घंटे नाव का सफर और दो घंटे पैदल यात्रा कर लोगो के बीच वोट के महत्व को बताने निकल पड़े है।अब तक के लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटरों के बीच नेताओ के पहुचने से पहले जिले के तीनों आलाधिकारी चुनाव आयोग के इस अभियान को सफल बनाने में लगे है,की इस बार वोट का प्रतिशत कैसे आगे बढ़े।अपने साथ EVM मशीन और विवि पैट लेकर मतदाताओं को न सिर्फ evm चलाने का संदेश दे रहे है बल्कि उनके वोट के महत्व को समझाने का प्रयास कर रहे है।नेताओ के गांव पहुँचने से पहले ये अधिकारी मतदाताओं के बीच कोशी दियारा के दुरूह क्षेत्र का कर रहे है दौरा।जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता को लेकर ये इलाका दुरस्त है इस लिए नाव से ही हमलोगों को आना पड़ेगा।EVM को भी नाव से भेजने होंगे।हमलोग यहाँ आकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे है कि 23 अप्रैल को मतदान है सभी लोग अपना अपना वोटर ID कार्ड देख ले इस बार बूथों पर पानी शौचालय और व्हील चेयर की वयवस्था रहेगी।उस दिन महिलाएं ज्यादा निकल कर मतदान करने आये ताकि वोट का प्रतिशत बढ़े।यहाँ माइग्रेन सोसाइटी है पुरुष अधिकतर पंजाब हरियाणा में काम करते है तो महिलाओं को मोटिवेट औए मॉरल बूस्टअप करने के लिए आये है,ताकि वो निर्भीक होकर मतदान करे।जिले के एस.पी राकेश कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से यह दियारा क्षेत्र है इसलिये यहां हमलोग बाइक और घुड़सवार दस्ता से पेट्रोलिंग करेंगे।फ़ोर्स को लाना और ले जाना भी नदी के रास्ते से ही करेंगे।इस इलाके में जो वाँछित लोग है उन लोगो के खिलाफ अभी से पुलिस एक्शन में काम कर रही है।


Conclusion:.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.