सहरसा: बिहार के सहरसा में इक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह दो लोगों को मारपीट करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. जख्मी लोगों में एक का नाम सुनील सिंह है और दूसरे जख्मी का नाम शत्रुघन प्रसाद सिंह है. दोनों आपस में पिता पुत्र हैं. ये वीडियो सदर थाना क्षेत्र के नरियार गांव स्थित रॉय टोला वार्ड नं 2/12 का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Saharsa Crime: दो पक्षों में हिंसक झड़प का वीडियो वायरल, जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर
दबगों ने बाप बेटे को मिलकर पीटाः जानकारी के अनुसार दबंग शिबू रॉय, सुरेश रॉय, जमीन ब्रोकर गोबिंदर रॉय जमीन के मालिक सुनील सिंह पिता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह की जमीन की मापी करने पहुंचे थे. जहां सुनील सिंह और उनके पिता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के द्वारा जमीन की मापी का विरोध किया गया. उसके बाद दबंग शिबू रॉय, सुरेश रॉय, बिष्णु कुमार, राकेश कुमार, सरवन कुमार के द्वारा जमकर मारपीट किया गया. इस मारपीट की घटना में जमीन मालिक सुनील कुमार सिंह और उनके पिता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह गम्भीर रूप में जख्मी हो गए. इसके बाद दोनों घायलों सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
बरसों से चला आ रहा जमीन विवादः जख्मी सुनील सिंह ने बताया कि मेरी जमीन पर दबंग शिबू रॉय,सुरेश रॉय, जमीन ब्रोकर गोबिंदर रॉय अपराधियों के साथ आकर 2016 से लेकर अब तक बराबर धमकी दे रहा था. उनका कहना है कि जमीन खाली कर दो नहीं तो मार देंगे. सब मिलकर मेरी खतियानी जमीन पर आकर जबरदस्ती मापी करने लगे, जिसका हमलोग विरोध किये. इसी बात को लेकर वो लोग मारपीट करने लगा. वहीं, सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. जो भी इस मारपीट की घटना में शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
"सब मिलकर मेरी खतीयानी जमीन लेना चाहते हैं. जमीन की जबरदस्ती मापी करा रहे थे वो लोग, जब विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट करने लगे. कई साल से जमीन खाली करने की धमकी दे रहे थे"- सुनील सिंह, पीड़ित
"मारपीट की सूचना मिली है. जमीन को लेकर विवाद है. आवेदन दिया गया है, जो भी इस घटना में दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा"- सुधाकर कुमार, सदर थानाध्य्क्ष