सहरसा: बिहार के सहरसा में बाइक चोरी ( Bike Theft In Saharsa ) के आरोप में दो युवकों की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पूरा मामला सलखुआ थाना क्षेत्र के खजुराहा गांव की है. यहां पर बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया, फिर उसे पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई ( Villagers Beat Up Two Youths ) कर दी.
जानकारी के अनुसार, खजुराहा गांव में अशफाक नामक शख्स के घर से तीन युवक बाइक चोरी कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला ने देख लिया और हो-हल्ला करने लगी. हो-हल्ला की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गए. इस दौरान एक युवक भाग गया. वहीं दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर पिटाई करने लगे.
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: मोबाइल छिनतई के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े युवक, खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा
बताया जाता है कि मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर सलखुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले आयी. बता दें कि पिटाई का फोटो सोशल मीडिया में वायरल है.
इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कि बताया साक्ष्य के अभाव में दोनों युवकों को छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष के अनुसार, तीनों युवकों में से दो सलखुआ का और एक खगड़िया जिला के सोनबरसा का रहनेवाला है.