सहरसा: बिहार के सहरसा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग बाजार का है. यहां पर एक युवक जो आलू खरीदने गया था, उसके साथ मारपीट की गई, फिर रस्सी से बांध दिया गया. इस दौरान युवक बेगुनाही का गुहार लगाता रहा फिर भी लोग उस मारते रहे.
ये भी पढ़ें...लालू प्रसाद के लिए आज का दिन अहम, चौथे मामले में जमानत को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
पिटाई का वीडियो वायरल
दरअसल, मंगलवार की शाम रानी बाग बाजार स्थित कमल भगत दुकानदार के द्वारा CCTV के आधार पर महखड़ निवासी रामनाथ यादव को अपने दुकान से चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया. फिर युवक के पकड़ने के बाद दुकानदार ने रस्सी से बांध कर उसकी पिटाई की. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस पकड़ कर थाना ले आयी. वहां मौजूद किसी युवक ने वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें...बोले CM नीतीश- बिहार से संबंधित मुद्दों पर PM से हुई बात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन
बेरहमी से पिटाई बना मौत का कारण
बता दें कि यह घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, चोर समझ कर लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है