सहरसा: बिहार सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लाख दावें कर लें. लेकिन धरातल पर उनकी एक भी योजना सहीं तरीके से नहीं दिखती है. ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आ रही है. जहां सदर अस्पताल प्रबंधक की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.
अस्पताल प्रबंधक चैन की सांस ले रही: दरअसल, सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर पिछले 36 घंटे से शव पड़ा हुआ है. लेकिन अब तक ना तो कोई उसे उठाने आया है ना ही किसी ने शव की शिनाख्त की है. इस लावारिश लाश से अब बदबू तक आने लगी है. यहां आने वाले मरीजों को इससे काफी परेशानी के सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधक चैन की सांस ले रही है.
सदर अस्पताल के आपातकालीन कमरे के सामने है शव: मिली जानकारी के अनुसार, एक लावारिश बुजुर्ग का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा था. जहां रविवार देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के बाद बुजुर्ग के शव को वार्ड से निकालकर सदर अस्पताल के आपातकालीन कमरे के सामने रख दिया गया. ऐसे में अब इस शव से काफी बदबू आ रही है. लोग बदबू से हलकान परेशान है. लेकिन अस्पताल प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
"रविवार से ही यह शव इमरजेंसी वार्ड के सामने पड़ा हुआ है. इसे अब तक कोई लेने नहीं आया है. लोग यहां स्वास्थ्य सहीं कराने के लिए आते है, लेकिन इससे तो और सब बीमार ही न पड़ेगा. शव से इतनी बदूब आ रही है कि यहां खड़ा रहना भी मुश्किल है. अस्पताल कर्मियों को कितनी बार शव हटाने को बोला गया है. लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं है." - सोनू कुमार, मरीज.
"लावारिश व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस को इसकी सूचना मंगलवार को दे दी गयी है. पुलिस अधिक्षक अभी तक आए नहीं है. उनके आते ही शव उन्हें सौंप दिया जाएगा. यह लावारिश व्यक्ति कहां का है और कौन है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है." - सिंपी कुमारी, अस्पताल प्रबंधक.
इसे भी पढ़े- Gopalganj Sadar Hospital: बीमार युवक को छोड़कर चला गया, उसके शरीर से आ रही दुर्गंध से अन्य मरीज परेशान