ETV Bharat / state

सहरसा: उत्पाद विभाग के हाजत से दो शराब कारोबारी फरार, शौचालय की खिड़की तोड़ हुए रफूचक्कर - Two liquor traders absconded in Saharsa

बिहार के सहरसा में उत्पाद विभाग की हाजत (Excise Department in Saharsa) से दो कारोबारी शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं घटना के बाद उत्पाद विभाग की पुलिस कारोबारी की गिरफ्तारी में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

उत्पाद विभाग के हाजत
उत्पाद विभाग के हाजत
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 8:11 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में उत्पाद विभाग की हाजत से दो शराब तस्कर फरार(Two liquor traders absconded in Saharsa) हो गए हैं. शुक्रवार को शौचालय की खिड़की तोड़कर दोनों गायब हो गए जिसके बाद आज शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर तक उत्पाद विभाग की पुलिस दोनों शराब कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना क्षेत्र के नंदलाली गांव में छापामारी में जुटी हुई है. वहीं छापामारी के दौरान नंदलाली गांव से कुछ महिला और पुरुष को पूछताछ के लिए उत्पाद विभाग की पुलिस अपने साथ लेकर आई है.

पढ़ें-सहरसा: शराब कारोबारियों ने गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को ड्राइवर सहित किया गायब, पुलिस ने दिखाई तत्परता



शौचालय की खिड़की तोड़ हुए फरार: बता दें कि उत्पाद विभाग की पुलिस ने बीते शुक्रवार को दो कारोबारी आमोद कुमार यादव और सिंटू कुमार को बाईक और शराब के साथ गिरफ्तार किया था. दोनो कारोबारी में एक सत्तर कटैया प्रखंड के नंदलाली गांव का रहने वाला तो दूसरा कारोबारी धमसैना गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. देर रात शुक्रवार को हाजत के शौचालय की खिड़की तोड़कर दोनो कारोबारी फरार हो गए.

हाजत की निगरानी में दो उत्पाद पुलिस: उत्पाद विभाग के हाजत की निगरानी को लेकर दो उत्पाद पुलिस कर्मी ललित साह और अनिल राय को लगाया गया था. इसके बावजूद दोनों कारोबारी खिड़की का रॉड तोड़कर फरार हो गए. अब सवाल उठता है कि आखिर हाजत की निगरानी कर रहे दोनो पुलिस कर्मी क्या कर रहे थे, कैसे खिड़की का रॉड तोड़ा गया, क्या खिड़की तोड़ने की आवाज नहीं सुनाई पड़ी दोनो पुलिस कर्मी को.


"दो शराब कारोबारी शौचालय की खिड़की का रॉड तोड़कर फरार हो गए हैं. हमलोग दोनों कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रहे हैं और बहुत जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-उत्पाद इंस्पेक्टर

पढ़ें-पटना: लग्जरी कार से देसी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

सहरसा: बिहार के सहरसा में उत्पाद विभाग की हाजत से दो शराब तस्कर फरार(Two liquor traders absconded in Saharsa) हो गए हैं. शुक्रवार को शौचालय की खिड़की तोड़कर दोनों गायब हो गए जिसके बाद आज शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर तक उत्पाद विभाग की पुलिस दोनों शराब कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना क्षेत्र के नंदलाली गांव में छापामारी में जुटी हुई है. वहीं छापामारी के दौरान नंदलाली गांव से कुछ महिला और पुरुष को पूछताछ के लिए उत्पाद विभाग की पुलिस अपने साथ लेकर आई है.

पढ़ें-सहरसा: शराब कारोबारियों ने गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को ड्राइवर सहित किया गायब, पुलिस ने दिखाई तत्परता



शौचालय की खिड़की तोड़ हुए फरार: बता दें कि उत्पाद विभाग की पुलिस ने बीते शुक्रवार को दो कारोबारी आमोद कुमार यादव और सिंटू कुमार को बाईक और शराब के साथ गिरफ्तार किया था. दोनो कारोबारी में एक सत्तर कटैया प्रखंड के नंदलाली गांव का रहने वाला तो दूसरा कारोबारी धमसैना गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. देर रात शुक्रवार को हाजत के शौचालय की खिड़की तोड़कर दोनो कारोबारी फरार हो गए.

हाजत की निगरानी में दो उत्पाद पुलिस: उत्पाद विभाग के हाजत की निगरानी को लेकर दो उत्पाद पुलिस कर्मी ललित साह और अनिल राय को लगाया गया था. इसके बावजूद दोनों कारोबारी खिड़की का रॉड तोड़कर फरार हो गए. अब सवाल उठता है कि आखिर हाजत की निगरानी कर रहे दोनो पुलिस कर्मी क्या कर रहे थे, कैसे खिड़की का रॉड तोड़ा गया, क्या खिड़की तोड़ने की आवाज नहीं सुनाई पड़ी दोनो पुलिस कर्मी को.


"दो शराब कारोबारी शौचालय की खिड़की का रॉड तोड़कर फरार हो गए हैं. हमलोग दोनों कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रहे हैं और बहुत जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-उत्पाद इंस्पेक्टर

पढ़ें-पटना: लग्जरी कार से देसी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.