ETV Bharat / state

सहरसा: CSP संचालक से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - saharsa CSP operator loot

सहरसा में सीएसपी संचालक से लूट मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 2 पिस्टल, 3 पिस्टल मैगजीन, 40 कारतूस, 3 देशी कट्टा और 8 कारतूस भी बरामद किया गया है.

CSP operator loot in saharsa
CSP operator loot in saharsa
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 4:20 PM IST

सहरसा: इटहरी ओपी के अंतर्गत सीएसपी संचालक नितेश कुमार से बीते दिनों हुई लूट मामले में दो आरोपी सहित लूटे गए रुपयों को बरामद कर लिया गया है. वहीं सौरबाजार के समदा गांव में वेल्डिंग के दुकान में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का भी पुलिस ने उद्भेदन किया. साथ ही वहां से कारबाइन सहित निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.

फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई
बता दें बीते दिनों घोड़दौर एसबीआई बैंक से रुपये निकाल कर अपने मोटरसाइकिल से सीएसपी बनमा इटहरी लेकर जाने के क्रम में सत्संग भवन बनमा के पास लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर 6 लाख 19 हजार रुपये की लूट की गई थी. इस मामले में पीड़ित नितेश कुमार के फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की गई.

देखें रिपोर्ट

"सौरबाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वेल्डिंग दुकान में अवैध रूप से हथियार का कारोबार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उक्त जगह पर छापेमारी की गई. जिसमें भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान 1 कारबाइन, 1 कारबाइन मैगजीन, पांच कारतूस, 2 पिस्टल, 3 पिस्टल मैगजीन, 40 कारतूस, 3 देसी कट्टा, 8 कारतूस और मोबाइल सहित हथियार बनाने वाले सामग्री के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है"- लिपि सिंह, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: बोले RJD नेता- गरीब और किसान विरोधी है ये बजट, पूंजीपतियों के लिए काम कर रही सरकार

दो अपराधी गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर खगड़िया जिले से लूट की राशि के साथ सागर कुमार और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से लूटे हुए रकम में से 2 लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी कर ली गई है. वहीं एक अपराधी अभी भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा बाजार के पास एक वेल्डिंग दुकान में अवैध रूप से हथियार के हो रहे कारोबार का भंडाफोड़ किया गया.

सहरसा: इटहरी ओपी के अंतर्गत सीएसपी संचालक नितेश कुमार से बीते दिनों हुई लूट मामले में दो आरोपी सहित लूटे गए रुपयों को बरामद कर लिया गया है. वहीं सौरबाजार के समदा गांव में वेल्डिंग के दुकान में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का भी पुलिस ने उद्भेदन किया. साथ ही वहां से कारबाइन सहित निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.

फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई
बता दें बीते दिनों घोड़दौर एसबीआई बैंक से रुपये निकाल कर अपने मोटरसाइकिल से सीएसपी बनमा इटहरी लेकर जाने के क्रम में सत्संग भवन बनमा के पास लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर 6 लाख 19 हजार रुपये की लूट की गई थी. इस मामले में पीड़ित नितेश कुमार के फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की गई.

देखें रिपोर्ट

"सौरबाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वेल्डिंग दुकान में अवैध रूप से हथियार का कारोबार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उक्त जगह पर छापेमारी की गई. जिसमें भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान 1 कारबाइन, 1 कारबाइन मैगजीन, पांच कारतूस, 2 पिस्टल, 3 पिस्टल मैगजीन, 40 कारतूस, 3 देसी कट्टा, 8 कारतूस और मोबाइल सहित हथियार बनाने वाले सामग्री के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है"- लिपि सिंह, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: बोले RJD नेता- गरीब और किसान विरोधी है ये बजट, पूंजीपतियों के लिए काम कर रही सरकार

दो अपराधी गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर खगड़िया जिले से लूट की राशि के साथ सागर कुमार और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से लूटे हुए रकम में से 2 लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी कर ली गई है. वहीं एक अपराधी अभी भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा बाजार के पास एक वेल्डिंग दुकान में अवैध रूप से हथियार के हो रहे कारोबार का भंडाफोड़ किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.