सहरसा: बिहार के सहरसा में सेवानिवृत्त बुजुर्ग चौकीदार से चोरी (Theft from retired elderly watchman in Saharsa) का मामला सामने आया है. घटना बिहरा थाना क्षेत्र के गंडोल गांव के रहनेवाला रामेश्वर महतो के साथ हुई है. उनके झोले में रखे 12 हजार रुपए चोरों ने चोरी कर लिए है. पीड़ित चौकीदार नए इस चोरी की घटना को लेकर सदर थाने में आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
पढ़ें-सहरसा में अज्ञात चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, जेवरात और 60 हजार नकदी लेकर हुए फरार
पलक झपकते ही चोरों ने किया हाथ साफ: बता दें कि पुलिस चौकीदार पद से सेवानिवृत्त रामेश्वर महतो आज अपना पेंशन का पैसा एसबीआई मुख्य शाखा से निकालने गए थे. उन्होंने 12 हजार रूपये निकाल कर झोला में रख लिया और साइकिल से समाहरणालय के पास पहुंच गए. वहां वो चाय दुकान पर बैठकर चाय पीने लगे, उसी दौरान चोरों ने उनके साइकिल पर टंगे हुए झोले में ब्लेड मारकर 12 हजार रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गए.
चाय पीने रूका था बुजुर्ग: वहीं पीड़ित 70 वर्षीय चौकीदार रामेश्वर महतो ने बताया कि एसबीआई ब्रांच में 12 हजार रुपए निकालने के बाद उन्होंने उक्त रकम को झोले में रखा था. समाहरणालय के निकट चाय की दुकान पर पहुंचकर चाय पी रहे थे उसी दौरान बगल में बैठे अज्ञात चोर के द्वारा उनके झोले पर ब्लेड से चीरा लगाकर रुपए को निकाल लिया गया. चोर वहां से फरार हो गए. वहीं इस मामले को लेकर सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार द्वारा बुजुर्ग को आवेदन देने का निर्देश दिया गया. सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
"सबीआई ब्रांच में 12 हजार रुपए निकालने के बाद मैंने उक्त रकम को झोले में रखा था. समाहरणालय के निकट चाय की दुकान पर पहुंचकर चाय पी रहा था, उसी दौरान बगल में बैठे अज्ञात चोर ने झोले पर ब्लेड से चीरा लगाकर रुपए निकाल लिए और फरार हो गया."- रामेश्वर महतो, पीड़ित चौकीदार
"बुजुर्ग को आवेदन देने का निर्देश दिया गया है. शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष
पढ़ें- नवादा में घर के मालिक को बंधक बनाकर लूट: दो घरों से लाखों की चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस