ETV Bharat / state

सहरसा में कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में चोरी, थाना में शिकायत दर्ज - सहरसा में बेखौफ चोरों

सहरसा में बेखौफ चोरों (Thieves robbed in Sarhasa) ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने हजारों रुपए के सामान को लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में हुई चोरी
कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में हुई चोरी
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 12:04 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में चोरों ने सिंह एंड संस कंपनी के मेटेरियल डंफ प्लांट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान चोरों ने हजारों रुपए के सामान की चोरी की और फिर मौके से फरार हो गए. घटना सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा बायपास रोड स्थित बनवारी शंकर महाविद्यालय के सामने अवस्थित सिंह एंड संस कंपनी (Singh And Sons Company in Saharsa) की है. घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में बेखौफ चोरों का आतंक, चार घरों से चुराए 5 लाख के सामान

सामान लेकर चोर फरार: घटना के संबंध में कंपनी के स्टोर कीपर नागेंद्र कुमार सिंह ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाया है. शिकायत में उन्होंने बताया कि देर रात प्लांट में खड़ी दो हाईवा BR-19J-5954 और BR-19D-6008 गाड़ी के बॉडी बक्सा तोड़कर दोनों गाड़ी के 4 बॉडी को चुरा लिया. इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताया जा रहा है. वहीं प्लांट में रखे लकड़ी के बिट और स्टील की जाली को भी चोर उड़ा ले गए. इसकी कीमत 35 हजार रुपए बताया जा रहा है.

थाने में मामला दर्ज: चोरी की घटना की शिकायत थाने में दर्ज करवा दी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कंपनी के स्टोर कीपर नागेंद्र कुमार सिंह के अनुसार प्लांट के आसपास शाम के समय अनजान लड़कों का समूह मंडराता रहता है. सभी लड़के नशा के आदी हैं. प्लांट में रात्रि प्रहरी के तौर पर सिमराहा निवासी भीम यादव के पुत्र जितेंद्र यादव, डुमरैल निवासी पांचू यादव के पुत्र अरुण यादव और सिमराहा के शिवनंदन यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव नियुक्त है. चोरी की घटना जिस समय घटित हुई उस समय वीरेंद्र यादव रात्रि प्रहरी थे.

"सिंह एंड संस कंपनी के मेटेरियल डंफ प्लांट में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. सूचना मिलते ही मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित के द्वारा शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी".- सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- मधुबनी में बंद घर में चोरों का तांडव, ताला तोड़कर ज्वेलरी और बर्तन तक लेकर चंपत हुए चोर

सहरसा: बिहार के सहरसा में चोरों ने सिंह एंड संस कंपनी के मेटेरियल डंफ प्लांट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान चोरों ने हजारों रुपए के सामान की चोरी की और फिर मौके से फरार हो गए. घटना सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा बायपास रोड स्थित बनवारी शंकर महाविद्यालय के सामने अवस्थित सिंह एंड संस कंपनी (Singh And Sons Company in Saharsa) की है. घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में बेखौफ चोरों का आतंक, चार घरों से चुराए 5 लाख के सामान

सामान लेकर चोर फरार: घटना के संबंध में कंपनी के स्टोर कीपर नागेंद्र कुमार सिंह ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाया है. शिकायत में उन्होंने बताया कि देर रात प्लांट में खड़ी दो हाईवा BR-19J-5954 और BR-19D-6008 गाड़ी के बॉडी बक्सा तोड़कर दोनों गाड़ी के 4 बॉडी को चुरा लिया. इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताया जा रहा है. वहीं प्लांट में रखे लकड़ी के बिट और स्टील की जाली को भी चोर उड़ा ले गए. इसकी कीमत 35 हजार रुपए बताया जा रहा है.

थाने में मामला दर्ज: चोरी की घटना की शिकायत थाने में दर्ज करवा दी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कंपनी के स्टोर कीपर नागेंद्र कुमार सिंह के अनुसार प्लांट के आसपास शाम के समय अनजान लड़कों का समूह मंडराता रहता है. सभी लड़के नशा के आदी हैं. प्लांट में रात्रि प्रहरी के तौर पर सिमराहा निवासी भीम यादव के पुत्र जितेंद्र यादव, डुमरैल निवासी पांचू यादव के पुत्र अरुण यादव और सिमराहा के शिवनंदन यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव नियुक्त है. चोरी की घटना जिस समय घटित हुई उस समय वीरेंद्र यादव रात्रि प्रहरी थे.

"सिंह एंड संस कंपनी के मेटेरियल डंफ प्लांट में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. सूचना मिलते ही मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित के द्वारा शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी".- सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- मधुबनी में बंद घर में चोरों का तांडव, ताला तोड़कर ज्वेलरी और बर्तन तक लेकर चंपत हुए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.