मधेपुरा: लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी शरद यादव बुधवार को सहरसा पहुंचे. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां से उनका काफिला लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मधेपुरा के लिए रवाना हो गया. रास्ते मे कई जगहों पर पर शरद यादव का जोरदार स्वागत किया गया.
दरअसल आज मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी शरद यादव का आगमन हुआ. सड़क मार्ग से सहरसा सीमा में प्रवेश करते ही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. फिर उनका काफिला मधेपुरा लोकसभा के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए रवाना हुआ.
इस दौरान जब शरद यादव से महागठबंधन में मचे घमासान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा पूरे देश मे खासकर बिहार में महागठबंधन दो तिहाई जगहों पर भारी मतों से विजयी होगा. बल्कि सच मायने में देखा जाय तो बिहार में महागठबंधन में टिकटों को लेकर घटक दलों में घमासान मची हुई है.