ETV Bharat / state

सहरसाः नजर मिलाने पर युवक ने छात्र को मार दी गोली - Student shot during going tuition

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र को नजर मिलाने पर युवक ने गोली मार दी. गोली लगने पर छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

छात्र को मारी गोली
छात्र को मारी गोली
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 3:37 PM IST

सहरसाः सदर थाना इलाके में नजर मिलाने पर ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र को युवक ने गोली मार दी. जानकारी के अनुसार, दीपक राज नामक छात्र सुबह अपने भाई के साथ कोचिंग करने जा रहा था. तभी वहां से गुजर रहे एक शख्स ने इस बात पर गोली मार दी, क्योंकि वह घूर रहा था. गोली लगने से युवक की हालत गंभीर है, जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

कैसे हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो भाई सुबह कोचिंग जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे युवक की तरफ वह देखने लगा, ऐसा देख युवक भड़क गया. इसके बाद उसने छात्र को थप्पड़ मार दी. जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते युवक ने छात्र को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

देखें रिपोर्ट

'अपने भाई के साथ कोचिंग करने जा रहे थे. मेरा भाई गोपाल के घर के तरफ देख रहा था. उधर से एक लड़का आ रहा था. उसे लगा की वह हमसे आंख मिला रहा है. इस पर उसने आकर थप्पड़ मारा. जिसके बाद हमने उसे धक्का मार दिया. फिर उसने फायरिंग कर दिया जो गोली मेरे भाई को लग गई. फिर स्थानीय लोगों की मदद से निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी है.' - आदित्यराज घायल का भाई

जांच में जुटी पुलिस

गोली चलने की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

'घायल छात्र अपने घर से ट्यूशन के लिये निकला था. रास्ते में पूर्व के NCC ऑफिस के पास एक अन्य लड़का-लड़की के साथ जा रहा था. उसी दौरान लड़की के साथ आने वाला लड़के ने घायल छात्र को गोली मार दी. गोली छात्र के गर्दन के पास से लगकर निकल गयी, डॉक्टर जख्मी को खतरे से बाहर बता रहे हैं. पूरे मामले की जांच हो रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा.'- राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

सहरसाः सदर थाना इलाके में नजर मिलाने पर ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र को युवक ने गोली मार दी. जानकारी के अनुसार, दीपक राज नामक छात्र सुबह अपने भाई के साथ कोचिंग करने जा रहा था. तभी वहां से गुजर रहे एक शख्स ने इस बात पर गोली मार दी, क्योंकि वह घूर रहा था. गोली लगने से युवक की हालत गंभीर है, जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

कैसे हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो भाई सुबह कोचिंग जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे युवक की तरफ वह देखने लगा, ऐसा देख युवक भड़क गया. इसके बाद उसने छात्र को थप्पड़ मार दी. जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते युवक ने छात्र को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

देखें रिपोर्ट

'अपने भाई के साथ कोचिंग करने जा रहे थे. मेरा भाई गोपाल के घर के तरफ देख रहा था. उधर से एक लड़का आ रहा था. उसे लगा की वह हमसे आंख मिला रहा है. इस पर उसने आकर थप्पड़ मारा. जिसके बाद हमने उसे धक्का मार दिया. फिर उसने फायरिंग कर दिया जो गोली मेरे भाई को लग गई. फिर स्थानीय लोगों की मदद से निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी है.' - आदित्यराज घायल का भाई

जांच में जुटी पुलिस

गोली चलने की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

'घायल छात्र अपने घर से ट्यूशन के लिये निकला था. रास्ते में पूर्व के NCC ऑफिस के पास एक अन्य लड़का-लड़की के साथ जा रहा था. उसी दौरान लड़की के साथ आने वाला लड़के ने घायल छात्र को गोली मार दी. गोली छात्र के गर्दन के पास से लगकर निकल गयी, डॉक्टर जख्मी को खतरे से बाहर बता रहे हैं. पूरे मामले की जांच हो रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा.'- राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.