सहरसा: सहरसा में कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने घर में घुसकर करण त्रिवेदी नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने और कोसी क्षेत्र की गिरती विधि व्यवस्था को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले मंगलवार को सहरसा बाजार को पूरी तरह से बंद कराया गया.
मोटरसाइकिल पर सवार होकर युवाओं ने कराया बंद
मंगलवार को सवेरे से ही बंद समर्थकों का झुंड पूर्व सांसद लवली आनंद के नेतृत्व में प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए दिखा. वहीं, बड़ी संख्या में युवाओं की टोली मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर के विभिन्न भागों में घूम-घूमकर बंद करती दिखी. दरअसल 8 अगस्त को बेखौफ अपराधियों ने फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता करण त्रिवेदी उर्फ करण टाइगर की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके विरोध में पूर्व सांसद लवली आनंद के नेतृत्व में मंगलवार को सहरसा बाजार को पूरी तरह से बंद किया गया.
'अपराधियों की समानांतर चल रही है सरकार'
इस बाबत पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया कि कोसी में इन दिनों विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है. किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं है. लोग यहां भय के माहौल में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों में वर्दी का खौफ खत्म हो गया है. आखिर पुलिस प्रशासन क्या कर रही है.
वहीं, समाजसेवी ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि कानून अपना काम करेगा. लेकिन यहां कानून का राज खत्म हो गया है. अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है. हत्या का दौर बदस्तूर जारी है. उन्होंने कहा कि सहरसा प्रशासन जल्द विधि व्यवस्था को दुरुस्त करे, नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा.