सहरसा: सहरसा के नए डीएम आनंद शर्मा (Saharsa DM Anand Sharma) ने अपना कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद वे सहरसा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने सदर अस्पताल परिसर में बने ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी वार्ड, महिला सर्जिकल वार्ड, ओपीडी वार्ड समेत अन्य वार्डों का औचक निरीक्षण किया. डीएम के औचक निरीक्षण से सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें:सहरसा: कोसी रेंज के DIG शिवदीप लांडे ने किया पदभार ग्रहण, SP लिपि सिंह ने बुके देकर किया स्वागत
डीएम आनंद शर्मा सदर अस्पताल के निरीक्षण (Saharsa DM inspected Sadar Hospital) के दौरान जब महिला वार्ड में प्रवेश किया तो एक महिला ने डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की. जिस पर डीएम ने तुरंत इस मामले पर सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण मांगा. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था को देखने के लिए वो पहुंचे थे. जहां विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया.
उन्होंने अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों और जिले वासियों से मास्क पहनने की अपील की. साथ ही साथ सरकार के गाइडलाइन का पालन करने को कहा. बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया और उन्होंने बताया कि जनता की हर समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि सहरसा के बंगाली बाजार में बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य में तेजी लाकर जल्द से जल्द काम शुरू कराया जायेगा. ताकि शहर वासियों को जल्द से जल्द जाम से मुक्ति मिल सके. जिलाधिकारी ने कहा कि हमेशा सहरसा वासियों का सहयोग मिलता रहा है और आशा करते हैं कि एक परिवार की तरह लोग उन्हें सपोर्ट करें ताकि अच्छे से विकास का काम कर सकें.
ये भी पढ़ें:पदभार संभालने के बाद दरभंगा के नए DM राजीव रोशन बोले- जनता की समस्याओं का निराकरण होगी पहली प्राथमिकता
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP