सहरसा: जिले में आगामी 7 नवम्बर को चुनाव होना है जिसको लेकर प्रत्याशी और कार्यकर्ता अभी से ही रणनीति बना रहे हैं. इसी क्रम में महिषी विधानसभा सीट से पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण ने स्थानीय शिवपुरी स्थित राजद कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
दरअसल राजद का सिंबल मिलने के बाद महिषी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जीत की रणनीति पर विचार विमर्श किया. इस मौके पर राजद प्रत्याशी डॉ गौतम कृष्ण के अलावे जिला अध्यक्ष मो. ताहिर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. आयोजित बैठक के दौरान आगामी 7 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर रणनिति पर चर्चा की गई.
‘चुनाव जीतकर विश्वास को रखेंगे कायम’
पूर्व बीडीओ सह राजद प्रत्याशी डॉ गौतम कृष्ण ने लालू और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रति आभार जताते हुये कहा कि उन्होंने जो विश्वास किया है. उसपर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.