सहरसा: जिले के बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोगों में नाराजगी (People Angery for overbridge construction) देखी जा रही है. ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे कोसी युवा संगठन के द्वारा सोमवार को जन आक्रोश मार्च निकाला (Public outrage march in saharsa) गया और सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की गई. जन आक्रोश मार्च रिफ्यूजी कॉलोनी से आरंभ होकर महावीर चौक, शंकर चौक और डीबी रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचा. जहां लोगों ने शीघ्र ही ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें- BAMS का परिणाम घोषित नहीं होने से नाराज छात्रों ने दिया धरना, पूछा- 'डॉक्टर बनें कि प्रदर्शनकारी?'
ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अटका: ओवरब्रिज निर्माण को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे सोहन झा ने बताया कि सरकार की सुस्त रवैये और जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण आज ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो पा रहा है. व्यवसायियों के कारण ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अटका हुआ है. जिससे लोगों की परेशानी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. चिलचिलाती धूप में लोग घंटों बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर फंसे रहते हैं. कई लोगों की जानें भी रेलवे ढाला पर चली गई हैं.
आंदोलन रहेगा जारी: सोहन झा ने कहा कि पूरे दिन बंगाली बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं. सरकार और प्रशासन की नजर शायद जाम में फंसे लोगों पर नहीं जा रही है. जिला प्रशासन और सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता तब तक उन लोगों का आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- पटना में STET उतीर्ण अभ्यर्थियों का धरना, बोले- 'हमें प्रदर्शन का शौक नहीं.. सरकार करे बहाली'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP