सहरसाः जिले में एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. सहरसा बस्ती के अमन चौक के समीप मुस्लिम समुदाय के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. इस दौरान शुक्रवार को विरोध का अनोखा तरीका देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने एनआरसी और सीएए के विरोध में शुक्रवार को एनएच-107 पर जमाज अता की. जिसमें हजारों की संख्या में नमाजी शामिल हुए.
सीएए वापस लेने की मांग
इमाम रुस्तम अली रहमानी ने बताया कि प्रदर्शन में इतने लोग शामिल हो रहे हैं कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जगह कम पड़ रही है. इसलिए मजबूरी में हमें सड़क पर नमाज पढ़नी पड़ी. उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी जैसे कानून की कोई जरूरत नहीं है. सरकार ऐसे कानून के माध्यम से देश के लोगों को परेशान करना चाहती है.
जारी रहेगा आंदोलन
इमाम ने कहा कि सरकार देश की एकता और गंगा-जमुनी तहजीब को नष्ट करना चाहती है. सीएए वापस लेने की हमारी मांग जबतक नहीं मानी जाएगी तब तक यह आदोलन जारी रहेगा. पूरा देश इस बिल का विरोध कर रहा है.