सहरसा: 18 अगस्त को हुए तांत्रिक हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. रविवार को पुलिस ने हत्या में शामिल अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
बता दें कि बिहरा थाना क्षेत्र के आरण गांव स्थित नहर के समीप बीते 18 अगस्त की रात एक वृद्ध तांत्रिक अशोक कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस घटना में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
हत्याकांड में 5 लोग थे शामिल
पुलिस ने बिहरा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ विद्यार्थी यादव, सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी निवासी विन्देश्वरी साह और सुकुमारी देवी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, 2 मोबाईल फोन और 40 हजार रुपए नगद बरामद किया है. एसपी ने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों बिहरा थाना क्षेत्र में तांत्रिक अशोक सिंह की हुई हत्या हुई थी. इस हत्या कांड के उद्धभेदन के लिए सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गयी. टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर तांत्रिक हत्याकांड में पांच लोगों की संलिप्तता पाई. वहीं इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अंधविश्वास में की हत्या
गिरफ्तार अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस के साथ साथ 40 हजार रुपए नगद राशि और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. घटना की मुख्य वजह सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी निवासी एक महिला सुकुमारी देवी है. किसी कारणवश उसके दो बच्चों की मौत हो गई. फिर उसकी बेटी की शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति का भी निधन हो गया. जिसके बाद विन्देश्वरी साह और उसकी पत्नी सुकुमारी देवी को तांत्रिक अशोक सिंह पर शक हुआ. उन्हे लगा कि तंत्र विद्या के माध्यम से यह हमारे परिवार को बर्बाद करना चाहता है. जिसके बाद इन लोगों ने अशोक सिंह की हत्या का प्लान बनाया.
60 हजार रुपए में दी थी हत्या की सुपारी
इन्होंने कुख्यात अपराधी विद्यार्थी यादव से संपर्क कर अशोक सिंह की हत्या के लिए 60 हजार रुपए नकद दिया. जिसके बाद विद्यार्थी यादव ने कांड को अंजाम देने के लिए दो अन्य अपराधी को साथ मिलाकर हत्या के प्लान में शामिल किया. उन्हें एडवांस के तौर पर 20 हजार रुपए दिए और फिर घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि हत्या की बांकी राशि शनिवार को भुगतान होनी थी. भुगतान के पूर्व पुलिस ने 40 हजार रुपए सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.