ETV Bharat / state

सहरसा: कोसी के तेज बहाव में डूबे कई घर, बेघर हुए लोग

कोसी नदी का बहाव तेज होने से इसके किनारे रहने वाले लोगों का घर नदी के साथ बह गया है. जिससे कई परिवार सड़क पर आ गए हैं.

नदी में बहा घर
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 8:30 PM IST

सहरसा: मानसून के दस्तक देते ही कहीं लोगों में खुशी की लहर है तो कोई दुख की घड़ी झेल रहा है. जिले में बारिश से कोसी नदी का बहाव तेज हो गया है. जिससे कई घरों को अपने साथ बहा ले गई. वहीं, कई परिवार सड़क पर आ गए हैं.

अधिकारी ने नहीं ली सुध
जिले के नवहट्टा प्रखंड के केदली पंचायत में बारिश से कोसी नदी का जलस्तर में उतार-चढ़ाव होना शुरू हो गया. इस बाबत चार दर्जन से ज्यादा घरों को नदी ने अपने साथ बहा ले गई. सड़क पर आए परिवार की दुख की इस घड़ी में किसी ने सुध नहीं ली.

कोसी के बहाव ने ले डूबे कई घर

सड़क पर आए ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि उनका का घर नदी के किनारे है. जिससे कटाव में बह गया है. माल-मवेशी के रखने के लिए भी जगह नहीं बची हैं. घर में सभी भूखे सो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नदी के बहाव से खेत-खलियान सब बर्बाद हो गया है. जितने भी फसल लगे थे. सब बर्बाद गए हैं. सरकार की तरफ से अब ततक कोई नहीं सुध लेने नहीं आया है.

समस्या से जल्द मिलेगा निदान- ADM
एडीएम धीरेंद्र झा ने बताया की समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली है. इस मामले में संबंधित अधिकारी को सूचित किया है. जल्द से जल्द इस समस्या का सामाधान निकाला जाएगा. यहां के लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.

सहरसा: मानसून के दस्तक देते ही कहीं लोगों में खुशी की लहर है तो कोई दुख की घड़ी झेल रहा है. जिले में बारिश से कोसी नदी का बहाव तेज हो गया है. जिससे कई घरों को अपने साथ बहा ले गई. वहीं, कई परिवार सड़क पर आ गए हैं.

अधिकारी ने नहीं ली सुध
जिले के नवहट्टा प्रखंड के केदली पंचायत में बारिश से कोसी नदी का जलस्तर में उतार-चढ़ाव होना शुरू हो गया. इस बाबत चार दर्जन से ज्यादा घरों को नदी ने अपने साथ बहा ले गई. सड़क पर आए परिवार की दुख की इस घड़ी में किसी ने सुध नहीं ली.

कोसी के बहाव ने ले डूबे कई घर

सड़क पर आए ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि उनका का घर नदी के किनारे है. जिससे कटाव में बह गया है. माल-मवेशी के रखने के लिए भी जगह नहीं बची हैं. घर में सभी भूखे सो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नदी के बहाव से खेत-खलियान सब बर्बाद हो गया है. जितने भी फसल लगे थे. सब बर्बाद गए हैं. सरकार की तरफ से अब ततक कोई नहीं सुध लेने नहीं आया है.

समस्या से जल्द मिलेगा निदान- ADM
एडीएम धीरेंद्र झा ने बताया की समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली है. इस मामले में संबंधित अधिकारी को सूचित किया है. जल्द से जल्द इस समस्या का सामाधान निकाला जाएगा. यहां के लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.

Intro:सहरसा...मानसून के दस्तक देते ही सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के केदली पंचायत में कोशी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव के बाद कोशी का कहर जारी है।चार दर्जन से ज्यादा घरों को नदी ने अपने आगोश में ले लिया है।वही दुख की इस घड़ी में इसकी सुधि लेना न तो प्रशासन और न ही जनता का रहनुमा बने किसी जनप्रतिनिधि ही मुनासिब समझा।


Body:दरअसल नवहट्टा प्रखंड के कई गांव ऐसे है,जिसे कोशी ने काट कर खुद में समा लिया,और देखते ही देखते कितने परिवार को सड़क पर ला दिया है।वानगी के तौर आज हम आप को केदली पंचायत के केदली गांव के दृश्य से रूबरू करवाते है। इस नजारे को देखिये नदी के मुहाने पर खड़ा यह पैक्स भवन है किस तरह से यह नदी में कटाव से ज्यादा भाग नदी में कट चुका है।कटाव की तीब्रता ऐसी है कि पल भर में कितने लोगों का आशियाना उजड़ गया,खेत मे लगे फसल नदी में समा गए।वही नदी में हो रहे कटाव को लेकर ग्रामीण ने बताया कि हमलोग का घर द्वार सब नदी के कटाव में कट गया है,माल मवेशी को रखने के लिए जगह नही है।बाल बच्चे सब भूखा है।खेत मे लगा हुआ फसल भी कट गया,कोई देखने वाला नही है।चार दर्जन से ज्यादा घर नदी में विलीन हो गया है।इस बाबत एडीएम धीरेंद्र झा ने बताया की समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली है,संबंधित अधिकारी को बोला गया है कि जांच कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाय।


Conclusion:बहरहाल अभी कोशी में पानी नही उतरा है तो यह भयाबह हालत है ,अगर समय रहते फ्लड फाइटिंग कर बचाव कार्य नही किया गया तो इससे भी विकराल स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.