सहरसा: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के लिए अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन ने विधिवत रूप से इसके लिए तैयारी प्रारम्भ कर दी है. आज इसी मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार (DM Kaushal Kumar) ने बताया कि जिला प्रशासन स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न के लिये कटिबद्ध है. सहरसा जिले के कुल 10 प्रखंड के 141 पंचायतों में चुनाव होना है. यहां कुल मतदाता 1118585 हैं. इसमे 5,78,607 पुरुष एवं 5,39,967 महिला मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें: बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर पिता को किया घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
यहां 10 चरणों में मतदान होना है. यहां 1924 मूल मतदान केंद्र हैं जबकि सहायक मतदान केंद्र 80 है. जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2004 है. जिले में ग्राम पंचायत मुखिया की संख्या 141, ग्राम पंचायत सदस्य की संख्या 1924, पंचायत समिति सदस्य की संख्यां 190, जिला परिषद सदस्य की संख्या 21, ग्राम कचहरी सरपंच की संख्या 141 एवं ग्राम कचहरी पंच की संख्या 1924 है. सहरसा में द्वितीय चरण से पंचायत चुनाव आरम्भ होगा तथा 11वें चरण तक चलेगा. मतगणना कार्य मतदान के एक दिन बाद जिला स्तर पर होगा. बैलेट बॉक्स व EVM जिला स्तर पर जमा होगा.
निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिये प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. प्रत्येक चरण में एक प्रखंड का चुनाव होना है, इसलिये समूचे जिले का पुलिस बल वहां तैनात रहेगा. साथ ही जितने भी असामाजिक तत्व हैं, उस पर प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सीसीए लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में बड़ा हादसा: 76 यात्रियों को लेकर सहरसा से दिल्ली जा रही बस मोतिहारी में पलटी
इसके अलावे जिलाधिकारी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा पंचायत चुनाव में ऐसे प्रत्याशी को चुनें जो समाजहित व पंचायतहित में कार्य करे. साथ ही चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये शराब के उपयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है. प्रशासन व संबंधित विभाग खुद इस पर नकेल कसने का कार्य कर रहा है.