सहरसाः बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताए जाने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना अलग बात है और खुद से पीएम बन रहे हैं तो अच्छा है, लेकिन जहां तक पीएम मेटेरियल की बात है, तो जितने भी दल I.N.D.I.A गठबंधन में हैं RJD को छोड़कर कोई भी नीतीश कुमार के सपोर्ट में खड़ा नहीं है. आरजेडी भी अपने मतलब से ही इन्हें आगे करने में लगी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'भाजपा के खिलाफ देशभर में एक उम्मीदवार उतारने को लेकर जल्द होगा फैसला'-JDU
"नीतीश कुमार के सपोर्ट में कोई नहीं है. आरजेडी भी अपने मतलब से साथ दे रही है. आरजेडी चाहती है कि जल्दी से ये सीएम की कुर्सी दे दें. बीच-बीच में बेइज्जत भी करते रहते हैं. सभी को एक मंच पर लाने वाला नीतीश कुमार हैं, लेकिन वहां न तो सम्मान मिल रहा है और न ही कोई जगह मिल रही है. किसी को इन पर विश्वास नहीं है, क्योंकि जिस तरह से इनका पलटी मारने का इतिहास रहा है. कोई भी इन पर भरोसा नहीं कर रहा है और आगे भी नहीं करेगा"- नीरज कुमार बबलू, विधायक बीजेपी
ललन सिंह ने नीतीश को बताया था पीएम मटेरियलः दरअसल इंडिया गठबंधन की कोर्डिनेशन कमिटी की दिल्ली में हुई बैठक के पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल बताते हुए कहा था कि नीतीश कुमार देश को चलाने के लिए मजबूती से खड़े हैं. हांलाकि सीएम नीतीश को अब तक गठबंधन में कोई पद नहीं मिला है. जिसकी उम्मीद काफी दिनों से की जा रही थी. इस पर बिहार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो सम्मान एनडीए गठबंधन ने नीतीश कुमार को दिया, वह इंडिया गठबंधन से कभी नहीं मिलेगा.
अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर कही ये बातः वहीं 16 सितंबर को झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह के होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी नीरज कुमार बबलू ने विरोधियों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अमित शाह का कार्यक्रम झंझारपुर में 16 सितंबर को होना है, वो सभा को संबोधित करेंगे, सबसे बड़ी बात है कि अमित शाह का जब बिहार में प्रोग्राम होता है, तो विरोधी दलों में खलबली मच जाती है, उनके बिहार आने से समर्थक, कार्यकर्ता और वोटरों का हौसला बढ़ता है और विरोधियों में बैचेनी होती है, ये बैचेनी बढ़ती रहेगी और भाजपा अपने कामों में मजबूत होती रहेगी.