सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कुछ नई तस्वीरें सामने आ रही है. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में खगड़िया के लोजपा सांसद पुत्र मोह में फंसकर महागठबंधन की जीत के लिए वोट मांग रहे हैं . इन दिनों राजनीति के तमाम सिद्वांत और विचारधारा पर पुत्र मोह पर भारी पड़ता दिख रहा है. वहीं, लोजपा के वरिष्ठ नेता महबूब अली कैसर ने पुत्र के पक्ष में आरजेडी की जीत सुनिश्चित मान रहे हैं.
पुत्र मोह में फंसे लोजपा सांसद
दरअसल, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र आजकल समूचे बिहार के लिये खास है. यहां से एक तरफ VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी एनडीए के उम्मीदवार हैं दो दूसरी तरफ आरजेडी ने लोजपा सांसद महबूब अली कैसर के बेटे युसूफ कैसर को मैदान में उतारा है. लोजपा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह का आरोप है कि सांसद पार्टी के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
महागठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर
लोजपा सांसद महबूब अली कैसर का कहना है कि यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर है. इन सब के बीच खबर है कि लोजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची से सांसद महबूब अली कैसर को हटा दिया है.