सहरसा: बिहार के सहरसा में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या (Husband killed his wife in Saharsa) कर दी. हत्या की वजह चौकानें वाली है. बताया जा रहा है कि पति ने लोन न चुकाने के डर से पहले तो महिला के साथ झगड़ा किया फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना जिला के जलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत पटबिंधा गांव की है. मृतक महिला की पहचान जलई ओपी क्षेत्र के पटबिंधा गांव निवासी लक्ष्मी देवी के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें- बिहार: पति को पसंद नहीं था पत्नी का रील्स बनाना तो कर दी हत्या, रात भर लाश के पास कमरे में बैठा रहा आरोपी
पत्नी के नाम पर लिया लोन.. फिर मार डाला : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अक्सर पैसे को लेकर झगड़ा होता था. पति बार-बार महिला से पैसे की मांग करता था. जिसको लेकर पत्नी ने अपनी मां से लोन दिलवाने के लिए कहा. जिसके बाद लड़की की मां ने अपनी बेटी के नाम पर बैंक से दो लाख का लोन दिलवा दिया. बाद में लोन का पैसा चुकाने के लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति मुलायम यादव ने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
दोनों ने 8 साल पहले किया था लव मैरिज : घटना की सूचना मिलते ही जलई ओपी क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में भी लग गई है. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि दोनों के तीन बच्चे हैं. तीनों के नाम लव कुमार (0), राजा कुमार (8) और निशा कुमारी (6) है. फिलहाल, जलई ओपी क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
"मेरी भतीजी ने गांव में ही अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. इस शादी को लेकर लड़की के मां बाप नाराज थे. उसके बाद भी दोनों पति पत्नी अच्छे से सात-आठ साल से रह रहे थे. दोनों के 3 बच्चे भी हैं. एक दिन लक्ष्मी देवी ने अपनी मां से लोन दिलाने के लिए कहा. मां ने अपनी बेटी के नाम पर दो लाख का लोन दिला दिया. लोन मिल जाने के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर डाली ताकि उनको लोन चुकाना नहीं पड़े"- इंदल मुखिया, मृतिका महिला के चाचा
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा